
विकासनगर। ब्लाक क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में बुधवार को विज्ञान संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में कक्षा आठ से दस तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान-चुनौतियां एवं संभावना विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान का अपने दैनिक जीवन में नियंत्रित उपयोग करते हुए जीवन कौशल प्राप्त करने के साथ ही आधुनिक विज्ञान से प्राप्त संसाधनों एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों को दूर करने पर अपने विचार रखे। विभिन्न रासायनिक खादों से होने वाले मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण को रोकने के उपाय, थर्मल पॉवर स्टेशनों से निकलने वाली हानिकारिक गैसों से बचने के लिए मिनी पावर प्रोजेक्ट, सोलर और पवन पावर प्रोजेक्ट लगाए जाने पर जोर दिया। शिक्षकों ने प्राकृतिक संसाधनों का नियंत्रित दोहन करते हुए आने वाली पीढ़ी को इन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी में प्रस्तुतिकरण के आधार पर विदेशी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रियंका चौहान, संजय कुमार मौर्य, ओमप्रकाश, आयुष चौहान, चेतन तोमर, रिचा तोमर, रिधिमा चौहान आदि मौजूद रहे।