
विकासनगर। ग्राम सभा अटक फार्म के मजरा तेलपुरा संकट मोचन श्री हनुमंत धाम मंदिर प्रांगण में शहीद संदीप थापा की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बलिदानी संदीप थापा की मूर्ति का अनावरण कर बलिदानी थापा के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 17 अगस्त 2019 को संदीप थापा नौसेरा सेक्टर में शहीद हुए थे। शहीद की मूर्ति को उनके गांव अटकफार्म मजरा तेलपुरा में मूर्ति लगाई गई, जिसका विधायक पुंडीर ने अनावरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद संदीप थापा अमर रहे के नारे लगाकर कर शहीद को याद किया। इस मौके पर बलिदानी थापा के पिता भगवान सिंह थापा को विधायक पुंडीर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हमेशा देश के बलिदानियों का सम्मान करती है। कहा कि शहीद थापा के बलिदान को देश की जनता हमेशा याद रखेगी। कहा कि शहीद थापा ने देश की सरहदों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे। कहा कि थापा के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह फर्सवाण, भगवान सिंह थापा, संजय, वीर सिंह रावत, लाल बहादुर थापा, डिकेंद्र सिंह बिष्ट, बल बहादुर थापा, लक्ष्मण सिंह असवाल, अर्जुन थापा, राजेंद्र प्रसाद बलूनी, राजेंद्र थापा, गजेंद्र थापा, मोहन थापा, पवन थापा, रवि राणा, भरत थापा, कविता छेत्री, मीना राणा, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी आदि सभी ने शहीद थापा की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।