
विकासनगर। नगर पालिका सभागार में बुधवार को निर्वाचित बोर्ड और प्रशासनिक अमले की बैठक में फल, सब्जी की ठेली लगाने के लिए जगह चिह्नीत करने पर मंथन हुआ। करीब डेढ़ की मशक्कत के बाद वैकल्पिक तौर पर दो जगहों को चिह्नीत किया गया। वहीं, चाऊमीन, मोमोज समेत अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाली ठेलियों के लिए कोई जगह अभी चिह्नीत नहीं हो पाई है। नगर पालिका सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार से फल, सब्जी की ठेलियां हटाए जाने को लेकर सभासद काफी नाराज दिखे। सभासद शम्मी प्रकाश ने इसे प्रशासन की नाकामी बताते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के नाम पर गरीब वर्ग का रोजगार छीना जा रहा है। यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुलिस अपनी नाकामी का ठीकरा फल, सब्जी की ठेली लगाने पर फोड़ रही है। पिछले एक सप्ताह से बाजार से ठेलियां गायब होने के कारण इन ठेलियों को चलाने वाले छोटे व्यापारियों के घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। कहा कि प्रशासन ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए छोटे व्यापारियों को बाजार से बाहर खदेड़ने का काम किया है। सभासद धर्मेंद्र ठाकुर ने सभी ठेलियों के लिए अनुकूल जगह मुहैया कराने पर जोर दिया। परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल कैनाल बाईपास और नगर पालिका के पीठ बाजार वाली जगहों पर फल, सब्जी की ठेलियां लगाने की अनुमति दी है। इसके लिए ठेली व्यापारी यूनियन से अपनी सुविधा के अनुसार जगह चिह्नीत कर नाम प्रशासन को मुहैया कराने को कहा है। इसके साथ ही खाद्य पदार्थों की ठेली लगाने वालों के लिए जल्द जगह चिह्नीत करने और फल, सब्जी के नियमित मार्केट के लीज पर जगह लिए जाने पर भी बैठक में सहमति बनी। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष शांति जुंवाठा, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, एआरटीओ मनीष तिवारी, रावत सिंह कटारिया, बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।