लाखों की ज्वेलरी चोरी करने वाला शातिर चोर को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार | Jokhim Samachar Network

Wednesday, May 08, 2024

Select your Top Menu from wp menus

लाखों की ज्वेलरी चोरी करने वाला शातिर चोर को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटनाओं का संक्षिप्त विवरण

घटना क्रम-1 दिनांक 28.06.2023 को वादी कुवंर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कालोनी, हिम्मतपुर तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या -172/23 धारा-380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

घटना क्रम-2 दिनांक 16.09.2023 को वादी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी पर मुकदमा अपराध संख्या -263/23 धारा-380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। दोनों मुकदमों की विवेचना उ0नि0 गुरविन्दर कौर द्वारा सम्पादित की जा रही है।

संक्षिप्त विवरणः-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना मुखानी क्षेत्र में घटित चोरी/नकबजनी की उपरोक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं थानाध्यक्ष मुखानी को दिशा निर्देश दिये गये।
श्री हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी ।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की सुरागरसी पतारसी व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये तथा घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। अथक प्रयासों द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण पुख्ता जानकारी मिली जिसके तहत दिनांक 07.10.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को रौले की पुलिया के पास आर0के0 टैंट रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी/नकबजनी को सामान भी बरामद कर लिया गया।

अभियुक्त का नाम/पता-
राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कालोनी, फेस-2 थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष।

घटनाक्रम 01 से सम्बन्धित बरामदा मालः-

एक जोडी झुमके पीली धातु, एक जोडी टाप्स, एक मंगलसूत्र पीली धातु व 3600 रुपये।

घटनाक्रम 02 से सम्बन्धित बरामदा मालः-

एक जोड़ी झुमके पीली धातु, एक जोडी हाथ के कड़े पीली धातु व एक मंगलसूत्र।

पुलिस टीम- 1 (थाना मुखानी)

1-उ0नि0 रमेश सिंह बोहरा-(थानाध्यक्ष मुखानी)
2- उ0नि0 अनिल कुमार- (चौकी प्रभारी आम्रपाली)
3- उ0नि0 प्रीती- ( चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 रोड)
4-उ0नि0 गुरविंदर कौर- (विवेचक)
5-कानि0 रविन्द्र खाती
6-कानि0 महबूब अली
7- कानि0 चन्दन सिंह
8-कानि0 उमेश राणा
9-कानि0 मनीष उप्रेती
10-कानि0 सुनील आगरी

टीम-2 ( एस0ओ0जी0)

1- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी- (प्रभारी एस0ओ0जी0)
2- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह- एस0ओ0जी0
3- कानि0 भानु प्रताप- एस0ओ0जी0

टीम-3 (कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी)
1-उ0नि0 रविन्द्र राणा- कोतवाली हल्द्वानी,
2- हे0कानि0 इसरार नवी- सीसीटीवी

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *