सीईओ ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सीईओ ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

नई टिहरी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) उत्तराखंड डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद आईटीआई भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये। सीईओ पुरुषोत्तम ने आईटीआई भवन नई टिहरी पहुंचकर आगंतुक लॉगबुक एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं उनका डिस्प्ले चैक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार बने स्ट्रांग रूम एवं सम्पूर्ण मतगणना परिसर एवं मतगणना केन्द्रों का जायजा लिया। मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित की जा रही है। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार समय-समय पर निरीक्षण किये जा रहे हैं। परिसर में विद्युत सुरक्षा के संबंध में यूपीसीएल से प्रमाण-पत्र प्राप्त किया गया है। इसके बाद टीएचडीसी गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सीईओ ने कहा कि मतगणना कार्य के सुचारू सम्पादन के लिए आयोग के मानकानुसार पर्याप्त संख्या में मतगणना सुपरवाइजर, गणना सहायक की नियुक्ति, प्रशिक्षण आदि समस्त व्यवस्थाएं करवा लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना हेतु विधान सभा वार 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी। इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, एएसपी जेआर जोशी, एआरओ योगेश उपाध्याय, संदीप कुमार, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, अरूण वर्मा, एडीईओ आरएस अधिकारी, सीएमओ डा मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एमएम खान आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *