मुखानी थाना क्षेत्र मे तीन चोर गिरफ्तार | Jokhim Samachar Network

Monday, May 06, 2024

Select your Top Menu from wp menus

मुखानी थाना क्षेत्र मे तीन चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की मुखानी थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बार फिर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज इसका खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर को वादी बसन्त कुमार पुत्र स्व0 हर स्वरुप निवासी उदयलालपुर आरटीओ रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी की लिखित तहरीर पर थाना मुखानी में धारा-380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रीती द्वारा सम्पादित की जा रही थी।मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले में शीघ्र खुलासा एवं बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा भूपेन्द्र धोनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी।घटना के कुशल अनावरण हेतु अथक प्रयास पूछताछ एवं घटना के आस-पास के लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके फलस्वरूप 09 अक्टूबर को चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को गोविन्दपुर गरवाल बगीचे के पास से मय चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बया कि दिन में बंद घरों की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर सोना-चॉदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं। सोने-चॉदी के आभूषणों को बेच देते हैं एवं रूपयों कोे आपस में बांटकर अपनी जरूरतों कोे पूरा करते है। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहां हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया था।
पुलिस ने चोरी में शामिल उज्जवल उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़,णसुभाष दिवाकरउम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक जोड़ी पौची, एक बडा मंगलसूत्र,एक जोड़ी कंगन, जोड़ी पायल बरामद हुए।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मुखानी के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक रमेश सिंह बोहरा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली उपनिरीक्षक प्रीती, चौकी प्रभारी आरटीओ रोड, कांस्टेबल रविन्द्र खाती, महबूब अली , चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी,एसओजी टीम के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, भानु प्रताप, कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी के उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा, कोतवाली हल्द्वानी, हेड कांस्टेबल इसरार नवी सीसीटीवी शामिल थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *