
हल्द्वानी।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जीजीआईसी स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रबंधन व छात्राओं ने मंत्री रेखा आर्य का स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस है। लिहाजा यह चिंतन का समय है कि कैसे हम बालिकाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं कर सकते हैं । और उनके बाल विकास के लिए इस आयोजन के माध्यम से चिंतन मनन कर कोई नया रास्ता निकाला जाएगा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने महिलाओं को महालक्ष्मी किट तथा प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित करते हुए बालिका दिवस की बधाई दी।