
हल्द्वानी | ससुराल न जाने की बात को लेकर पति और पत्नी में हुया विवाद,पत्त्नी को पीटने के साथ ही बीच बचाव में आये साले को चाक़ू से हमला कर किया घायल | पत्नी ने पति खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज | प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर उजाला निवासी नूरसबा की शादी साहूकारा लाइन बिलासपुर निवासी शमी अहमद से हुई थी पीड़िता ने बताया की कल देरर शाम उसका पति उसको घर लेजाने आया था लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया,इस बात को लेकर पति ने पहले उसे पीटा और गाली गलौज करने लगा| इस झगड़े को देख कर पीड़िता का भाई आलम खान बीच बचाव करने लगा लेकिन शमी ने दोनों पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर मौके से फरार होगया| थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया है की मुकदमा दर्ज कर मामले पर कार्यवाही की जारही है |