सचिव ने हल्द्वानी मै हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये | Jokhim Samachar Network

Friday, May 03, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सचिव ने हल्द्वानी मै हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

हल्द्वानी सचिवालाय प्रशासन समान्य,प्रशासन राज्य सम्पति एवं प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन ने काठगोदाम मै स्थित सर्किट हाउस मै पहुंच  कर वहाँ का निरीक्षण करते हुये सर्किट होल के रंगरोगन कराने के साथ ही डी पी आर बनाने के भी निर्देश दिये। तथा सचिव द्वारा चम्बल पुल से चौफला चौराहे तक 1300 मीटर लम्बी सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुये लोकनिर्माण विभाग के ई ई अशोक चौधरी को आवशायक दिशा निर्देश दिए।

दूसरी तरफ सिंधी चौराहे मै बन रही पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुये विभागीय अधिकारियों से कहा की इस प्रकार की छोटी छोटी पार्किंग शहर मै और बनायी जाये ताकि अन्य वाहनों के दवाब को कम किया जा सके,इससे मुख्य मार्गो व अन्य मार्गो पर गाड़ियों को अन्नियत्रित खड़ा ना किया जा सके इन अवैध रूप से हो रही पार्किंग की समस्याओ से लोगो को छुटकारा मिल सके ।

उन्होंने ये  बताया की  चौराहे पे बनने वाली पार्किंग मै 26 चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।ठंडी सड़क पर हो रही नहर कबरिंग को समन्धित विभाग द्वारा जगह जगह खुला छोड़े जाने पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से पूछे जाने पर श्री उपाध्याय ने बताया की अत्यधिक कूड़ा नहर मै आने पर कुछ कुछ जगह पर चेम्बर् के लिए जगह छोड़े गये है जिन्हे जल्द ही लोहे के  जाल से कबर कर दिया जायेगा।

58 करोड़ की लागत से रामपुर रोड बन रही का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा की शहर को एक छोर से दुसरे छोर तक जोड़ने के लिए सम्पूर्ण डामरीकरण किया जायेगा,तथा फुटपाथों का कमचौरीकरण किया जायेगा जिससे लोगो के आवागवान की सुविधा के साथ ही अवैध रूप से अतिक्रमण ना किया जा सके ।

उन्होंने इस सम्भन्ध मै लोक निर्माण विभाग को प्रस्थाव बना कर शासान् को भेजने को कहा है।उन्होंने कार्यदायी सस्था के अधिकारियों से कहा है की वो समन्धित विभागों के साथ समनवय् बनाकर कार्य करें ।

निरक्षण के द्वारान् सिटी मजिसटरेट रिचा सिंह नगर आयुक्त पंकज उपाध्यय अभिशासी अभियंता अशोक कुमार,सर्किट हाउस व्यवस्था अधिकारी त्रिलोक सिंह वफेला व अन्य अधिकारी शामिल थे।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *