
हल्द्वानी| रविवार की सुबह उद्योग पति ७४ साल के रमेश पाल का हार्ट अटैक होने से उनका निधन हो गया| उनकी मौत की खबर से पूरा शहर शोक की लहर में डूब गया|
पता चला है की ब्रजलाल हॉस्पिटल के प्रबंधक रमेश पल रविबार की सुबह को अपनी कार से बाजार को जा रहे थे तभी उनके सीने में दर्द उठा उनकी स्थिति को देखते हुए ड्राइवर ने अस्पताल ले जा कर डॉक्टरों से सीने में दर्द होने बात अवगत कराया,जिसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने जाँच शुरू कर दी लेकिन जांच
के दौरान ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| रमेश पाल की निधन की खबर सुनते ही व्यापारियों,समाज सेवियों सहित पूरा सहर शोक की लहर में डूब गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुबह 9 बजे उनका संस्कार किया जायेगा|