शरदोसव मेला कार्यक्रम में दूसरे दिन ज्वाइन कमिश्नर कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 09, 2024

Select your Top Menu from wp menus

शरदोसव मेला कार्यक्रम में दूसरे दिन ज्वाइन कमिश्नर कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

हल्द्वानी।डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवादूंगा हल्द्वानी में मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसी 23वां शरदोसव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम फिल्म स्टार एवं उत्तरांचली नाइट में मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर कुमाऊं केके कांडपाल , ने दीप प्रज्वलित कर द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शरदोसव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष व फिल्म निर्माता निर्देशक, विक्की योगी ने सभी अतिथियों का जनता का वह प्रदर्शन में स्टाल लग रहे विभिन्न प्रांतो के व्यापारियों का उत्तराखंड के महिला समूह का सरकारी विभागों की प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया उन्होंने कहा कि संस्कृति फिल्म और पर्यटन का प्रचार प्रसार व स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना ही सदस्यों मिले का मुख्य उद्देश्य है श्री धौनी ने आयोजन समिति को बधाई दी कहा उत्तरांचल ही नहीं समूचे भारत की संस्कृति की झलक शरदोत्सव मेला मैं देख रहा हूं भारत के विभिन्न प्रांतो से आए भांति भांति के उत्पादकों के स्टॉल यहां लगे हुए हैं जो बहुत अच्छी बात है संस्कृति पर्यटन फिल्मों को भी बढ़ावा मिल रहा है श्री धौनी ने 23 वर्षों से चल रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की, दिल्ली से डांसर कोरियोग्राफर कल्पना भारती व उनकी सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोकगीत लोक नृत्य भरतनाट्यम कथक वह हिंदी फिल्मों का मिश्रण डांस की प्रस्तुतियां दी गई उत्तरांचली नृत्यांगना हर्षिता कोहली एवं भावना खाती का नृत्य में झूमे दर्शक बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर ने बॉलीवुड सॉन्ग मेल फीमेल दोनों आवाजों में गाया, जनता का मन मोह लिया उत्तर भारत के प्रसिद्ध फनकार जूनियर किशोर के नाम से प्रसिद्ध तारिक किशोर के गानों की एवं मिमिक्री की धूम रही, लोग गायिका सीमा मेलकानी ने उत्तरांजलि लोकगीत गाकर जनता को मंत्र मुक्त कर दिया इससे पूर्व समिति की दीप्ति तिवारी साधना वर्मा गरिमा वर्मा बबीता भाकुनी साक्षी बेलवाल शालिनी भारती आदि ने मंच में अतिथियों का तिलक लगाकर बैच लगाकर स्वागत किया मुजफ्फरनगर से आए म्यूजिशियन रविंद्र शर्मा एवं विवेक उपाध्याय आदि ने अपने मधुर धुन और वाद्य यंत्रों ढोलक की थाप से शमा बांध किया इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती विद्या देवी, समिति के सहसंयोजक कौस्तुभ चंदोला, उपाध्यक्ष ,दीपक कुमार , महासचिव रंगकर्मी जितेंद्र मार्तोलिया,महासचिव अतुल घुगुतियाल, प्रबंधक आरपी गंगोला,प्रदर्शनी प्रभारी प्रमोद सनवाल ,आदि पदाधिकारीगण थे जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ो अतिथि कलाकारों द्वारा स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी है जनता खूब खरीदारी कर रही है समिति द्वारा चैरिटी के तहत लकी ड्रा कूपन भी निकला गया है निर्धन छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे श्री योगी ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर प्रशासन, नगर निगम हल्द्वानी का भरपूर सहयोग समिति को मिल रहा है उन्होंने जनता से अपील की आप कार्यक्रम में चारों दिन आकर कलाकारों को अपना आशीर्वाद जरूर दें इस अवसर पर मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य दिनेश जोशी, वरिष्ठ रंगगर्मी एल एम पाण्डेय,गिरीश सिंह खाती, विशाल शर्मा, पूर्व प्रधान महेश जोशी,भी उपस्थित रहे

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *