प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी शिक्षा निदेशक से मिले, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन | Jokhim Samachar Network

Tuesday, May 07, 2024

Select your Top Menu from wp menus

प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी शिक्षा निदेशक से मिले, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

देहरादून । उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर और संयुक्त निदेशक भूपेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में डाउनग्रेड प्रधानाध्यापक पद पदोन्नति की मांग पर चर्चा की। निदेशक ने गढ़वाल व कुमाऊं अपर निदेशक को तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी निदेशक को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पीसी सुयाल, प्रांतीय महामंत्री अवदेश कुमार कौशिक, जिलामंत्री देहरादून अवतार सिंह चावला आदि शामिल थे।
परिषद का कहना है कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों प्रधानाचार्यो को डाउनग्रेड पदोन्नति एवं 7600 ग्रेड पे स्वीकृति के प्रकरण जो दीर्घकाल से मंडलीय कार्यालयो में लंबित हैं तत्काल निस्तारित करने हेतु निदेशक द्वारा अपर निदेशक को निर्देशित किया किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के नियुक्ति संबंधी आउटसोर्सिंग के माध्यम से शासनादेशों के अनुसार जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया। कोविड-19 कोरोना के कारण पठन-पाठन के लिए पाठ्यक्रम को सीबीएसई की भांति 30ः कम करने की प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही क्रियान्वित की जाएगी। सेवा निवृत्त रहे शिक्षक, संस्था प्रधानों को चयन प्रोन्नत, तदर्थ सेवाओं का लाभ, सेवानिवृत्ति देयकों एवं चयन प्रोन्नत में दिए जाने को नीतिगत मामला बताते हुए शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। वित्त नियंत्रक व निदेशक ने अवगत कराया कि अशासकीय वेतन बजट शासन के वित्त विभाग से पारित होकर हो चुका है। आगामी सप्ताह में वेतन भुगतान के लिए आश्वस्त किया गया है, साथ ही परिषद ने मांग की कि दूरस्थ जनपदों में कोषागारों को ऑनलाइन बजट आवंटित जाए ताकि समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में वेतन भुगतान किया जा सके। अशासकीय माध्यमिक माध्यमिक विद्यालयों को भी राजकीय की भांति अटल आयुष्मान निशुल्क चिकित्सा योजना से लाभान्वित कराने हेतु उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद द्वारा पुनः विस्तृत प्रस्ताव प्रेषित करने को निर्देशित किया गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *