पत्रकारों को मिलेगा हर मोर्चे पर सहयोग: बंशीधर भगत | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 18, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पत्रकारों को मिलेगा हर मोर्चे पर सहयोग: बंशीधर भगत

देहरादून: सांध्य दैनिक सलूजा एक्सप्रेस के प्रकाशन के 17 वर्श पूर्ण होने के अवसर पर जेपी प्लाजा वेडिंग प्वाइंट, निकट कारगी चैक, देहरादून में एक पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थानों से जुड़े पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. वी डी शर्मा द्वारा की गई और मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पत्रकार साथियों ने आपसी विचार- विमर्श व अपने संबोधनो के माध्यम से यह आवश्यकता जताई कि विभिन्न ट्रेड यूनियनों व एसोसिएशनों के माध्यम से पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने एवं विशम परिस्थितियों में पत्रकार साथियों के सुख-दुख में भागीदारी के लिए एक ऐसे सामाजिक संगठन की आवश्यकता है, जो पारिवारिक संकट की स्थिति में पीड़ित पत्रकार साथियों को आर्थिक मदद दे सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. वी डी शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र एक ऐसा मंच बनाया जायेगा जो कि सामाजिक मुद्दों पर सभी पत्रकार संगठनों को साथ लेकर आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें आर्थिक रूप से सषक्त करते हुए अन्य तमाम तरह की राहत देने का प्रयास करेगा । इस दिषा में भावी रणनीति बनाते हुए डॉ. वी डी शर्मा ने आज के कार्यक्रम के संयोजक एवं सलूजा एक्सप्रेस के समूह संपादक श्री संजीव पंत को यह जिम्मेदारी दी कि वह इस दिशा में आगे प्रयास करते हुए रणनीति बनाएं तथा तमाम पत्रकार साथियों को एक बार फिर बैठक हेतु आमंत्रित करें। बैठक को वेब मीडिया एसोसिएषन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल, एसोसिएशन के महासचिव आलोक शर्मा, वरिश्ठ पत्रकार जितमणि पैन्यूली जी, हल्द्वानी, नैनीताल से आए प्रगतिषील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा जी, हल्द्वानी के कनिश्ठ ब्लाक प्रमुख श्रीकांत पांडे आदि ने संबोधित किया तथा सलूजा एक्सप्रेस के 18 वीं स्थापना दिवस पर संपादक मंडल व अन्य सहयोगियों को बधाइयां दी। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट जी ने अपने सम्बोधन में पत्रकार हितों को लेकर बनाए जाने वाली किसी भी रणनीति में हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि पद से पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी द्वारा पत्रकारों को यह आश्वासन दिया गया कि व्यापक जनहित व पत्रकार हित के लिए बनाई जाने वाली किसी भी कार्य योजना को भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा प्रदेश की सरकार से हर संभावित मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्य पर आधारित पत्रकारिता ही लोकोपकारी होती है, लोकतंत्र के इस चैथे स्तम्भ का देश, समाज व संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान होता है । कार्यक्रम का संचालन संजीव पन्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री विजय जायसवाल, मनमोहन लखेड़ा, दीपक धीमान, मणिकांत मिश्रा जी ,अशोक पढालनी, अनिल पांडे, आमना कुरैशी, गिरीश पढालनी, मनमोहन जोशी, शशिकांत मिश्रा, रवि अरोडा आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *