पाक कमांडोज के भारतीय क्षेत्र में घुसने की खुफिया जानकारी के बाद गुजरात बंदरगाह अलर्ट | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 02, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पाक कमांडोज के भारतीय क्षेत्र में घुसने की खुफिया जानकारी के बाद गुजरात बंदरगाह अलर्ट

दिल्ली। कच्छ क्षेत्र के जरिए पाकिस्तानी कमांडो के भारतीय क्षेत्र में घुसने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुजरात में सभी बंदरगाहों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात में सांप्रदायिक दंगे या आतंकी हमले के लिए ये कमांडो समुद्र के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसे हैं। अडानी पोर्ट्स और ैमर्् के बयान के मुताबिक तटरक्षक बल स्टेशन से सूचना मिली थी कि पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडोज ने हरमी नाला क्षेत्र के जरिए कच्छ की खाड़ी में प्रवेश किया है.। माना जाना रहा है कि ये कमांडोज पानी के अंदर हमला करने के लिए प्रशिक्षित हैं।
साथ ही बताया गया है, श्इसलिए गुजरात में किसी भी तरह की प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने और सुरक्षा के उपाय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह सलाह दी गई कि मुंद्रा पोर्ट के सभी जहाज अत्यंत सुरक्षा उपाय करें और सतर्क निगरानी बनाए रखें.। पाकिस्तान को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक- कश्मीर कब आपका था, जो उसे लेकर रोते रहते हो। कच्छ में कंडला पोर्ट ट्रस्ट के नाम से जाने जाते रहे दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट के सिगनल सुपरिंटेंडेंट के दस्तखतों के साथ जारी अलर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने को कहा गया है, जिसमें तैयारी और सतर्कता की चरम स्थितिश् बनाए रखना, कमजोर पड़ सकने वाले इलाकों में अधिकतम उपलब्ध संसाधनों तथा कर्मियों की तैनाती, तट के निकट संदिग्ध व्यक्तियों व नौकाओं पर नजर रखना, तट के आसपास गश्त लगाते रहना और आसपास के घरों तथा दफ्तरों में सभी वाहनों की तलाशी लिया जाना शामिल हो। यह अलर्ट कश्मीर को लेकर भारत सरकार द्वारा किए गए फैसलों तथा पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ हफ्तों में जारी किए गए आक्रामक बयानों से भारत व पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के चलते जारी किया गया है।
नौसेना को दिए गए एक खुफिया अलर्ट के बारे ने पिछले साल खबर दी थी। जिसमें नौसेना के युद्धक पोतों पर हमले के लिए जैश द्वारा डीप सी डाइवरों (गहरे समुद्र में गोता लगाने में सक्षम) के इस्तेमाल की आशंका जताई गई थी। इस अलर्ट में संकेत दिया गया था कि आतंकवादियों के एक गुट को पाकिस्तान के बहावलपुर में गहरे समुद्र में काम आने वाली तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, और वे नौसेना के रणनीतिक महत्व वाले संसाधनों पर हमले की साजिश रच रहे हो सकते हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *