
हल्द्वानी।अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस प्रशाशन द्वारा चलाये गये अभियान एवं अपराधिक मामले मे कार्यवाही करने के तहत चलाये गये अभियान के तहत चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के पास से एक पूर्व कई मामलो मे आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ़ चिकारा को गिरफ्तार किया।
एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध नशे औरपराधिक मामलो मे लिप्त लोगो के खिलाफ एक अभियान चला रखा है,उसी के तहत हरवंश सिंह एस पी सिटी हल्द्वानी,भूपेंद्र सिंह धोनी सी ओ के पर्यवेक्षण तथा बन्फूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भकुनी के नेतृत्व मे अभियान चालाकर एक व्यक्ति को अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास जहारनगर थाना बनफूलपुरा मे चैकिंग के दौरान आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ़ चिकारा पुत्र विष्णु वर्मा निवासी ग्राम नयांगाव काली मंदिर के पास मैलानी जिला लखीमपुर हाल निवासी गीता गुप्ता के मकान मे वेलेजली लाज हल्द्वानी उम्र 31 साल के कब्जे से एक अवैध 315/बोर का तमचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।