बाबा साहब के सिद्धांतो पर चलकर ही होगा समाज का उत्थानः ताराचंद | Jokhim Samachar Network

Friday, April 26, 2024

Select your Top Menu from wp menus

बाबा साहब के सिद्धांतो पर चलकर ही होगा समाज का उत्थानः ताराचंद

-उत्तराखण्ड बाल्मीकि अंबेडकर महासभा की ओर से कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। उत्तराखण्ड बाल्मीकि अंबेडकर महासभा के तत्वावधन में रविवार को इन्द्रेश नगर स्थित सामुदायिक भवन में ओएनजीसी एससी-एसटी इम्पलाइज वैलपफेयर एसोशिएसन के नवनिर्वाचित चेयरमैन ताराचंद एवं अन्य पदाध्किारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संविधन निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है।
       रविवार को उत्तराखण्ड बाल्मीकि अंबेडकर महासभा की ओर से इन्द्रेश नगर स्थित बाल्मीकि सामुदायिक भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी एससी-एसटी इम्पलाइज वैलपफेयर एसोसियेशन के चेयरमैन ताराचंद ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है। शिक्षा, संगठन और संघर्ष का जीवन में होना बेहद जरूरी है। इन्हीं सिद्धांतों के बल पर अनुसूजित जाति जनजाति समाज आगे बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन के समक्ष जो भी प्रस्ताव आऐंगे उसका प्राथमिकता के साथ निदान किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विकास बाल्मीकि ने स्वागत भाषण रखते हुए कहा कि एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाध्किारियों का  इस कार्यक्रम आने पर महासभा आभार व अभिनंदन प्रकट करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के मुख्य संरक्षक सोमचन्द्र छाछर ने कि जबकि संचालन संजय अंथवाल ने किया। इस अवसर पर ओएनजीसी एससी-एसटी इम्पलाइज वैलपफेयर एसोशिएसन के उपाध्यक्ष जगमोहन कनौजिया, सचिव डा. बी प्रवीन, कौषाध्यक्ष पूनम, सीडब्ल्यूसी सदस्य दीपक कुमार, संयुक्त सचिव राजकुमार, प्रबंधक वित्त सुरेन्द्र कटारिया ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार, प्रदेश महामंत्री विपिन कुमार, लाला नेमचंद, दीपक सैलवान, दिनेश कुमार, रामसूरत यादव, रूपेश चंचल, सुभाष खैरवाल, राकेश कुमार, विवेक बिरला, गौरव कुमार, सुमित कुमार, सरोज देवी, अनीता देवी, रीता देवी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *