दो शातिर चोर गिरफ्तार, जेल भेजे | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

दो शातिर चोर गिरफ्तार, जेल भेजे

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चैकी बाजार विकासनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की गोल्ड फ्लेक व कैप्सटन सिगरेट 558 डिबिया जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये और 15 हजार नकद, चोरी की गई बैंक की पासबुक, आधर कार्ड व पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दोनों चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 19 मार्च को विपिन कुमार पुत्र स्व. तेग सिंह निवासी मस्जिद वाली गली बरोटीवाला विकासनगर द्वारा विपिन के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे 7 हजार रुपए चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। नकबजनी की घटना के अनावरण को पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी पफुटेज खंगाले गए और चोरी की घटनाओं में संलिप्त पूर्व अपराधियों की सूची तैयार की गई साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को चोरी की गई नकदी आधार कार्ड के साथ हनुमान मंदिर टी स्टेट से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। चैकी प्रभारी एसआई दीपक मैठानी ने बताया आरोपियों ने पूछताछ में नशे के आदी होना नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी करने की बात स्वीकारी है। आरोपी अनिल पुत्र पदम सिंह निवासी बरोटीवाला विकासनगर व हेमंत उर्फ सोनू पुत्र राम सिंह निवासी बालूवाला सहसपुर ने यह भी बताया मेन रोड विकासनगर में उनके द्वारा 7 मार्च को दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट चोरी की की थी जो टी स्टेट एक पुराने खंडहर छिपाकर रखी हुई है। आरोपियों द्वारा चोरी की गई सिगरेट खंडहर से बरामद कराई गई। आरोपी अनिल के खिलापफ सीआरपीसी, आईपीसी व गैंगस्टर में मुकदमें दर्ज हैं। जबकि हेमंत के खिलापफ आईपीसी व शस्त्रा अधिनियम मंे मुकदमें दर्ज हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *