नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 09, 2024

Select your Top Menu from wp menus

नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अल्मोड़ा   राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में एनएचएम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय एनएसएस प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो सी पी भैंसोड़ा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पंत ने किया। एनएचएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खंडों से चिकित्साधिकारियों, नर्सिंग ऑफिसर और एएनएम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा ने इस तरह के आयोजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के कौशल विकास के लिए आवश्यक बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पंत ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपनी स्वास्थ्य इकाई मे उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी डी पंगरिया ने प्रतिभागियों को शिशु सुरक्षा में उपयोगी जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रो डॉ ममता निखुरपा, मास्टर ट्रेनर डॉ साक्षी बुद्धि द्वारा प्रतिभागियों को शिशु स्वास्थ्य पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ अमित कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को नवजात शिशुओं की संवेदनशील देख रेख हेतु आवश्यक कौशल सिखाए। प्रतिभागियों को स्किल लैब, एसएनसीयू में स्थापित उपकरणों की जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों के 40 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, नोडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनिल पांडे, डॉ शाहरुख, डॉ शुभम, डॉ विनोद, रजनी आदि उपस्थित रहे।

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
अल्मोड़ा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के साथ अभियुक्तों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है। ताजा मामला धौलछीना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति भगवत सिंह की  ग्राम तल्ली नाली स्थित चाय की दुकान से एक प्लास्टिक के केन में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल विजय चन्द्र और प्रेम कुमार शामिल रहे।
–स्कवर से दो कट्टों शराब बरामद–
वहीं एक अन्य मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा-लमगड़ा मुख्य सड़क पर चौखुडिया को जाने वाली कच्ची सड़क में बने स्कवर से दो प्लास्टिक के कट्टों से चार पेटियों में कुल 40 बोतल देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का व 08 अद्धे अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल रम बरामद होने पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई है। अज्ञात अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

नगर व्यापार मंडल चुनाव को बैठक आयोजित
अल्मोड़ा आगामी 3 मार्च को होने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के चुनाव के संबंध में एक बैठक व्यापार मंडल भवन में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी ने बताया कि इस वर्ष का चुनाव नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और नगर के सम्मानित लोगों के सहयोग से संपन्न होगा। चुनाव को 6 बूथ बनाए जाएंगे, जिसमें सभी व्यापारी एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मतदान संपन्न किया जाएगा। तथा उन्हीं के द्वारा मतगणना संपन्न की जाएगी। आज की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल मनोज अरोड़ा, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिला अध्यक्ष सुशील शाह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, गोविंद मटेला, आशीष वर्मा, अनीता रावत, दिनेश मठपाल, अमित साह मोनू आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *