जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं, प्रभु स्वयं उनके साथ चला करतेः गोपाल मणि जी महाराज | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 02, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं, प्रभु स्वयं उनके साथ चला करतेः गोपाल मणि जी महाराज

देहरादून। द्रोण नगरी देहरादून के प्राचीन शिव मन्दिर प्रांगण क्रास 5 आमवाला तरला में परम गौभक्त गोपाल मणि जी महाराज के पावन सान्निध्य में आनंद सिंह रावत एवं परिवार आमवाला तरला द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत का द्वितीय दिवस कथा प्रसंग में महाराज जी ने बताया कि जब आप धर्म अथवा तो सत्य के मार्ग पर होते हैं तो आपके जीवन में अनेक विघ्न बाधाएं उपस्थित हो जाती हैं।कुछ लोग उन विघ्न-बाधाओं से बचने के लिए असत्य का वरण कर लेते हैं पर जिन लोगों द्वारा उन विपरित परिस्थितियों में भी सत्य का दामन नहीं छोड़ा जाता है फिर उनका हाथ हमारे प्रभु द्वारा भी पकड़ लिया जाता है।
पूज्य गुरुदेव ने बताया कि व्यक्ति मुंडन क्यो करवाता हे क्योंकि वास्तिविकता यह हे की जिस के निमित हम मुण्डन कर रहे है हमने उसको अपना समर्पण कर दिया इसीलिए जो सत्य का मार्ग का अनुगामी है, उसका साथ प्रभु द्वारा कदम – कदम पर दिया जाता है, यही सत्य मार्ग पर चलने वाले पाण्डवों के जीवन से हमें सीख मिलती है। सत्य की राह पर चलने वाले को परम सत्य का संग अवश्य मिल जाता है। आज कथा में भारतीय गौ क्रांति मंच के माहेश्वरी जोशी,रामप्यारी एस्टवाल,सावित्री पंवार, भुवनेश्वरी नेगी, जयश्री रावत एवम संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामभूषण बिजलवाण आदि सम्मिलित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *