परेड मैदान में आयोजित पांच दिवसीय आरोग्य मेले का हुआ समापन | Jokhim Samachar Network

Monday, May 06, 2024

Select your Top Menu from wp menus

परेड मैदान में आयोजित पांच दिवसीय आरोग्य मेले का हुआ समापन

देहरादून। देहरादून के परेड मैदान में आयोजित पांच दिवसीय आरोग्य मले का समापन हो गया। इस मेले में पांच दिनों से 22 आयुष क्लिनिकों में बीस हजार लोगों ने आयुर्वेदा होम्योपैथी नाड़ी परिक्षण आयुर्वदिक न्यूरो थैरेपी दर्द रहित दन्त निष्कासन वैध और पंचकर्म विशेषज्ञो से निशुल्क परामर्श परीक्षण और निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजान दास विधायक राजपुर रोड देहरादून रहे कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना द्वारा की गयी। इसके बाद उत्तराखंड की ऑफिसियल योग अम्बेस्डर और योगा वर्ल्ड चैंपियन दिलराज प्रीत कौर योग की विभिन्न आसनो की प्रस्तुति दी और दर्शको का मन्त्रमोह किया।
अनुकृति गुसाईं, सोशल एंटरप्रेन्योर, मिस एशिया पैसिफिक 2014, फेमिना मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 गेस्ट ऑफ ऑनर थीं और इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मुझे बहुत खुशी है कि देहरादून उत्तराखंड में राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है । यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। मैं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री आयुर्वेदिक और यूनानी सेवा निदेशालय उत्तराखंड सरकार भारत सरकार और आयुष मंत्रालय उत्तराखंड सरकार की टीमों को बधाई देता हूं जो इसे बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित करते हैं और उत्तराखंड के लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथी आयुष और योग के बारे में अधिक जानकारी मिली है। यह मेरे जीवन का सबसे बढ़िया कार्यक्रम रहा। आयुर्वेद पर कुका 2020 क्विज पॉवर्ड बॉयमुल्तानी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के विजेता ऋषिकुल परिसर के छात्रों द्वारा जीता गया। जिनको की मुख्या अतिथि खजान दास विधायक राजपुर रोड देहरादून द्वारा परुष्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्या अतिथि ने कहा मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि उत्तराखंड के बहुत से लोग आरोग्य मेला २०२० में आए हैं और आयुर्वेद होम्योपैथी आयुष और योग में अपनी रुचि दिखाई जो की हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और स्वस्थ रहने में बहुत लाभ दायक है। मैं राष्ट्रीय आरोग्य मेला २०२० को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए के लिए आयोजन समिति के सभी विभागों को बधाई देता हूं। जिसने की लोगो के बीच आयुर्वेद होम्योपैथी आयुष और योग के बारे में रूचि जगाई मैं आशा करता हूँ की आने वाले समय में इस से भी बड़ा आलोरोग्य मेले का आयोजन होगा ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सके। अनिल तनेजा क्षेत्रीय निदेशक पीएचडी चैंबरउत्तराखण्ड चेप्टर ने कहा इन पांच दिनों में बीस हजार लोगों ने दर्द रहित दंत निष्कासन वैध आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी और होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सकों द्वारा नाड़ी परीक्षण के साथ परीक्षण मुफ्त परामर्श और मुफ्त दवाएं प्राप्त किया । उन्हेंडॉक्टरों द्वारा इलाज जारी रखने की सलाह दी गई ये सभी परामर्श मेले में २२ आयुष क्लिनिकों में बैठे डॉक्टर और वैधो द्वारा दिए गए मेले के इन पांच दिनों में पचास हजार से अधिक फुटफॉल देखी गई है। जिसमे के लोगो ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया हमें खुशी है कि हमें आयुर्वेद आयुष और योग के बारे में जागरूक लोगों को सफलता मिली आरोग्य मेले को सफल बनाने में हमारी मदद करने के लिए मैं सभी राज्य और केंद्र सरकार के विभागों को धन्यवाद देता हूं। समापन के अवसर पर श्री खजान दास विधायक-राजपुर रोड, देहरादून अनुकृति गुसाईं सोशल एंटरप्रेन्योर मिस एशिया पैसिफिक २०१४ फेमिना मिस ग्रैंड इंटरनेशनल २०१७,  श्री विश्वास दावर, अध्यक्ष, उत्तराखंड शहरी पर्यावरण संरक्षण, मदन मोहन वार्ष्णेय, चेयरमैन -कृषि और आयुष उत्तराखंड परिषद, श्री राजेन्द्र सिंह , उप-निदेशक-होम्योपैथी उत्तराखंड राज्य सरकार,  प्रोफेसर माधवी गोस्वामी, रजिस्ट्रार, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, श्री एसपी कोचर, पूर्व अध्यक्ष और मेंटर ,उत्तराखंड चैप्टर ,पीएचडी चैंबर और श्री अनिल तनेजा, क्षेत्रीय निदेशक चैप्टर पीएचडी चैंबर अदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *