छात्रों ने प्रदर्शन कर निकाली  कुलपति व परीक्षा नियंत्रक की शवयात्रा   | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

छात्रों ने प्रदर्शन कर निकाली  कुलपति व परीक्षा नियंत्रक की शवयात्रा  

पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में परीक्षा परिणामों में अनियमितता बरतने के आरोप में छात्रों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक की शवयात्रा निकली। आक्रोशित छात्रों ने जल्द ही समस्या के हल की मांग उठाई। गुरुवार को पौड़ी परिसर में प्रदर्शन करते हुए छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल ने कहा की विश्वविद्यालय को छात्रों की कोई परवाह नही है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या सुनने को तैयार नही है। बीते चार दिनों से छात्रों द्वार प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने भी छात्रों के साथ वार्ता नही की है। जिससे छात्रों को उग्र होना पड़ रहा है। प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा की विश्वविद्यालय जल्द ही छात्रों की समस्याओं पर अमल नही करता है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा और पूरे परिसर में तालाबंदी कर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। गुरुवार को प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विश्विद्यालय प्रतिनिधि भारत भूषण, गौरव रावत, विवेक रावत, मुकुल, संजना, अक्षिता, सुषमा, अनुज, आकाश, पारस, अमन आदि शामिल थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *