20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 05, 2024

Select your Top Menu from wp menus

20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

किच्छा। नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कु माऊं यूनिट पंतनगर की टीम ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए कीमत की अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से आरोपी द्वारा अवैध स्मैक लाकर उधम सिंह नगर के तमाम क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी ।
स्मैक तस्करी के इस कारोबार में आरोपी की पत्नी की भी भागीदारी बताई जा रही है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कुमाऊ यूनिट पंतनगर के उप निरीक्षक पंकज बेलवाल, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी , कांश दुर्गा सिंह, कांश गोविंद सिंह बिष्ट , कांश वीरेंद्र चैहान , कांश गुरवंत सिंह , कांश राजेंद्र सिंह मेहरा, कांश सुरेंद्र कन्याल की टीम ने पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरा में औचक कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया । सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक संख्या यूके 06 दृ ए टी- 0614 पर सवार आरोपी ग्राम साधु नगर , थाना सितारगंज , जिला उधम सिंह नगर निवासी गुरमेज सिंह पुत्र कश्मीर सिंह को हिरासत में ले लिया और तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी गुरमेज सिंह के पास से करीब 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर कब्जे में ले ली । एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के उप निरीक्षक पंकज बेलवाल के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बहेड़ी क्षेत्र निवासी शानू नामक युवक से स्मैक की खरीद कर आरोपी गुरमेज सिंह द्वारा उधम सिंह नगर के पुलभट्टा , नानकमत्ता, सितारगंज आदि क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों में स्मैक की बिक्री की जाती थी और स्मैक तस्करी के इस कारोबार में उसकी पत्नी श्रीमती कृष्ण कौर भी सहयोग करती थी । पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी गुरमेज कई वर्षों से स्मैक के अवैध कारोबार से जुड़ा है और पूर्व में नानकमत्ता पुलिस द्वारा भी उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत तथा सितारगंज पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी की बाइक को सीज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है । पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख से अधिक बताई जा रही है

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *