खुला पंचायत चुनाव का पिटारा कहीं दिखा जीत का जश्न, तो कहीं नजर आयी हार की हताशा | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 09, 2024

Select your Top Menu from wp menus

खुला पंचायत चुनाव का पिटारा कहीं दिखा जीत का जश्न, तो कहीं नजर आयी हार की हताशा

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (हरिद्वार को छोड़कर) में किस्मत आजमा रहे 33882 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया है। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।
सबसे पहले ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के नतीजे आए। क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों के परिणाम आने में कुछ वक्त लगेगा। देहरादून के रायपुर के लड़वाकोट से शिवानी कंडारी ग्राम प्रधान चुनी गई।  रायपुर ब्लाॅक की सबसे कम उम्र महज 25 साल में प्रधान बनी है। उनका कहना है कि गांव की महिलाओं का सशक्त बनाना, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की सुविधाएं बेहतर करना है। वह गांव से छह उम्मीदवार को हराकर जीती है। डोईवाला विकासखंड में क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों के रिजल्ट आने लगे हैं। डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत जोगीवाला माफी ग्रामसभा सभा में सोवन सिंह कैंतूरा प्रधान, चक जोगीवाला में भगवान सिंह मेहर प्रधान चुने गए। वहीं, साहब नगर में अमर खत्री बीडीसी, गुमानीवाला प्रथम में किशोरी प्रणाली बीडीसी, साहब नगर में ध्यान सिंह असवाल प्रधान चुने गए।  टिहरी भिलंगना ब्लाॅक के सीमांत गांव मेड में प्रधान पद पर मामला टाई हो गया था। वहां पर दोनों प्रताशियो को 179-179 वोट पड़े। जिसके बाद चुनाव अधिकारी/उप जिलाधिकारी पीआर चैहान की ओर से पर्ची डाल कर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की गई। पर्ची में सुषमा देवी विजय रही। उधर, पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन परिणाम घोषित। चिटगल से चन्द्रशेखर पंत, उपराडा से जितेंद्र सिंह और पाली से पूजा देवी विजयी रहे। पाली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद पर बराबर मत मिलने से टाॅस किया गया। यहां पुष्पा देवी और नीरू देवी को 120-120 मत मिले। टाॅस में पुष्पा देवी जीती। पंचायत चुनाव में देहरादून के रायपुर ब्लाॅक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 4 सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं। कुडीयाल सीट से नीतू देवी, हल्द्वाडी से संजय सिंधवाल, सिंधवाल गांव से अतुल सिंह, तलाई से मीनाक्षी देवी जीती हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देहरादून के रायपुर ब्लाॅक के गढ़ बुरसखडा से सुमित्रा देवी, शेरकी से दिनेश, क्यारा से शर्मिला, सिमयारी से दीपक और सिल्ला से विजयराम ग्राम प्रधन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में अब तक 28 प्रधान के परिणाम घोषित। जिला पंचायत सदस्य के लिए कंडारा सीट सै निर्दलीय सुमन नेगी ने भाजपा के आध्किृत प्रत्याशी को हराया। सहसपुर का पहला परिणाम आया, चंदोटी ग्राम पंचायत से सीता कुमारी बनी प्रधन, समर्थकोंने मनाया जश्न।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *