निकाय चुनाव से जुड़े अधिकारियों को 2 से 4 नवंबर तक किया जाएगा प्रशिक्षण | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 18, 2024

Select your Top Menu from wp menus

निकाय चुनाव से जुड़े अधिकारियों को 2 से 4 नवंबर तक किया जाएगा प्रशिक्षण

देहरादून। स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर संचालित की जा रही है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन की ओर से जारी समय-सारणी के अनुसार 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक एम.एन घोष आॅडिटोरिमय ओ.एन.जी.सी कौलागढ में पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारी के अलावा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान कार्य का व्यवहारिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान एवं अन्य द्वारा दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त मतपेटिकाओं के रखरखाव सम्बन्धी जानकारी भी दी जायेगी यह प्रशिक्षण कल 2 नवम्बर को दो पालियों प्रातः 9ः30 बजे से आयोजित होगा जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय  प्रशिक्षण में 2120 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम एवं आरओ/एआरओ प्रतिभाग करेंगे। प्रथम पाली में 424 पीठासीन अधिकारी एवं 424 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रकार 2 नवम्बर को दो पालियों में 848 एवं 3 नवम्बर को दो पालियों में 848 व 4 नवम्बर को एक पाली में 424 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान एवं मतपेटिका संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक  जी.एस रावत एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने सुयक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 4 नवम्बर तक होने वाले प्रशिक्षण के लिए सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को आदेश तामिल करा दिये  गये हैं साथ ही निर्देशित भी किया गया है निर्धारित स्थान एवं समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें, प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये जाने वाले कार्मिकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *