विधायक ने किया दुर्गा बिहार, छतरपुर में हॉटमिक्स मार्ग का शिलान्यास  | Jokhim Samachar Network

Wednesday, May 08, 2024

Select your Top Menu from wp menus

विधायक ने किया दुर्गा बिहार, छतरपुर में हॉटमिक्स मार्ग का शिलान्यास 

रुद्रपुर  दुर्गा बिहार, छतरपुर क्षेत्र में विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से दो किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग का किया शिलान्यास, निरन्तर विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रहे विधायक शिव अरोरा ने दुर्गा बिहार को दो किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य समर्पित किया, विधायक शिव अरोरा का कहना है कि क्षेत्र के कोने कोने तक विकास कार्यो को पहुचाने के लिये हम प्रतिबंध है और जिसको हमने कर के भी दिखाया है, निश्चित रूप से इन विकास कार्यो का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है और जहां पहले रोडो की स्थिति ठीक नही होती थी अब तेज गति से विकास कार्य प्रारंभ हुए हैं, उन्होंने कहा रुद्रपुर का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नही रहने वाला है हम पूरी ईमानदारी के साथ जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं, जिससे सम्रग क्षेत्र का विकास तेज गति से हो सके, इस दौरान ग्राम प्रधान हरीश भट्ट, सरवन सिंह, रूप सिंह रावत, नीकु,किरण भट्ट, शालू दुबे, तारा बिष्ट, अंजिली बिष्ट , राजेश भाटी, रेणु चंद, लता, प्रियंका राजपूत व अन्य लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों का धरना 41 वें दिन भी जारी
रुद्रपुर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों ने नगरपालिका पार्क में मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना 41 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण दिन-रात धरना दे रहे हैं। धरने में बैठे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। कहा कि मांगों को लेकर लम्बे समय से शासन, प्रशासन को ज्ञापन देते आये हैं लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्राम लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा के ग्रामीणों के अनुसार दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि में मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग को लेकर धरने में बैठे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरनास्थल पर विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया। इस मौके पर सत्येंद्र कुमार, बलराज, संदीप कुमार, हीरा सिंह विजय, विजय कुमार, नीलम देवी, मनोज कुमार, ज्ञानदीप, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार, सुमित कुमार मौजूद रहे।
विभिन्न मामलों में आठ वारंटी गिरफ्तार
रुद्रपुर   पुलिस ने विभिन्न मामलों के आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन क्रेकडाउन के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर ग्राम रम्पुरा निवासी संता सिंह पुत्र करतार सिंह, राजेश तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी गुलरघट्टी रामनगर, ग्राम गोपीपुरा निवासी कुलदीप पुत्र बाबूराम, शादाब पुत्र इरफान निवासी रेलवे स्टेशन पड़ाव रामनगर, शशिकांत पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासी फसियापुरा, अख्तर पुत्र अब्दुल्ला नई बस्ती अल्लीखां, त्रिलोक पुत्र सोहन सिंह निवासी पट्टी बाजार भीमनगर कुंडेश्वरी, शादाव पुत्र इरफान निवासी रामनगर को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *