आईसीएफआरई और आईयूएफआरआ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 02, 2024

Select your Top Menu from wp menus

आईसीएफआरई और आईयूएफआरआ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

देहरादून। वैश्विक वन स्थिरता को प्राप्त करने के लिए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई), देहरादून, भारत और अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संगठन (आईयूएफआरओ), वियना, ऑस्ट्रिया के बीच एक दस वर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। आईयूएफआरओ 127 देशों में विस्तृत तथा लगभग 650 सदस्य संगठनों से समृद्ध एक वैश्विक नेटवर्क है जो दुनिया भर के 20,000 वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ मिलकर वन विज्ञान और लोगों को जोड़ते हुये वन विज्ञान सहोद्योग के लिए कार्य करता है।
 इस समझौता ज्ञापन से औपचारिक सहयोग स्थापित करने में मदद मिलेगा और इससे दोनों ही एक दूसरे की क्षमताओं का लाभ उठा सकेंगे। वानिकी से संबन्धित दोनों संगठन एक साथ वैश्विक स्तर पर सतत विकास हेतु वन और वानिकी के योगदान को बढ़ाने, जैव विविधता संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की समस्या से मुकाबला करने और भूमि क्षरण की रोकथाम की दिशा में एक साथ काम करेंगे। आईसीएफआरई और आईयूएफआरओ, वनों से संबंधित विज्ञान को नीति और क्रियान्वयन से जोड़कर वैश्विक मामलों में महत्वपूर्ण योगदान देने की स्थिति में भी हैं। यह समझौता मानव कल्याण, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता लक्ष्यों सहित वन स्थिरता को आगे बढ़ाने के साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समझौता ज्ञापन पर डॉ. एस.सी. गैरोला, महानिदेशक आईसीएफआरई और डॉ. जॉन पैरोटा, अध्यक्ष, आईयूएफआरओ ने हस्ताक्षर किए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *