महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में छात्र संघ व अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सांसद के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन | Jokhim Samachar Network

Friday, May 03, 2024

Select your Top Menu from wp menus

महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में छात्र संघ व अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सांसद के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल व अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की कुछ मुख्य मांगों के संदर्भ में गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद तीरथ सिंह रावत के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपा।
विगत रविवार व सोमवार को गढ़वाल क्षेत्र से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत क्षेत्र भ्रमण पर नागनाथ पोखरी आए हुए थे इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष व अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने महा विद्यालय परिवार की ओर से नगर आगमन पर गढ़वाल सांसद का स्वागत किया व महाविद्यालय की कुछ मुख्य समस्याओं व मांगों के संदर्भ में उनसे वार्ता की जिस पर सांसद ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल व अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने ज्ञापन सौंपते हुए गढ़वाल सांसद को बताया कि पूर्व में भी नगर आगमन पर उन्हें महाविद्यालय की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें से कुछ मांगों पर कार्यवाही भी हुई है , उन्होंने इस संदर्भ में सांसद का आभार भी जताया। महाविद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश चौधरी , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राणा , क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि डॉ मातवर सिंह रावत व सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत ने गढ़वाल सांसद को महाविद्यालय की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के संदर्भ में जानकारी दी उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना के 20 वर्ष बाद भी अभी तक महाविद्यालय में परास्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी है व नहीं महाविद्यालय में एन.सी.सी इकाई की स्थापना हुई है।
अभिभावक संघ के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा व सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत ने सांसद से अनुरोध किया कि महाविद्यालय में स्थापना के 20 वर्ष बाद अभी तक हिंदी विषय के साथ संस्कृत विषय की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हो सकी है जो कि अत्यंत दुख का विषय है ,उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हिंदी विषय के साथ सामंजस्य बनाए रखने के लिए संस्कृत विषय का पठन-पाठन होना भी अत्यंत जरूरी है लेकिन यह अत्यंत दुख का विषय है कि महाविद्यालय में अभी तक संस्कृत विषय की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हो सकी है व उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र, सैन्य विज्ञान व कला विषय की कक्षाएं प्रारंभ करवाने की भी मांग की।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी छात्र संघ व अभिभावक शिक्षक संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया वह कहा कि उपरोक्त मांगों के संदर्भ में निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट महाविद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश चौधरी कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल, थाला बैड क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अनूप रौतियाल ,छात्र नेता अंकित बर्त्वाल , सांसद प्रतिनिधि डॉ मातवर सिंह रावत व सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *