उत्तराखंड के आर्थिक विकास व रोजगार को बढ़ावा दे रहा इफकोमा | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 02, 2024

Select your Top Menu from wp menus

उत्तराखंड के आर्थिक विकास व रोजगार को बढ़ावा दे रहा इफकोमा

-प्रदर्शनी में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी विधायक हरवंश कपूर
देहरादून। इंडियन फुटविअर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इफकोमा) द्वारा राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में दो दिवसीय फुटविअर प्रदर्शनी के पहले दिन का आयोजन हुआ। पहले दिन बतौर चीफ गेस्ट बीजेपी विधायक हरवंश कपूर उपस्थित रहे। ज़ारा फैशन के ओनर एसआर खान, कोर फैशन के ओनर धर्मेश चैधरी, एसएफएमए-सहारनपुर प्रेजीडेंट सुशील आनंद व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ।
प्रदर्शनी में शू लेबल्स, बीड्स, एडहेसिव, शू फिनिशेज, केमिकल्स, फुटविअर मशीनरी, हीट ट्रांसफर लेबल्स, ईवा फोम, सेल्यूलोस शीट्स, ब्रश लीनिंग्स, फैब्रिक्स, इंटरलिनिंग्स, सिंथेटिक लेदर, पिं्रटिग मशीन आदि बनाने वाली कंपनियों के लगभग 60 प्रतिनिधि शामिल हैं। हरवंश कपूर ने खुशी व्यक्त करते हुए इस प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयास के प्रति इफकोमा को बधाईव शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि, इस प्रदर्शनी से लघु उद्योगों के द्वारा रोजगार के अवसर व आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। प्रदर्शनी में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर, कानपुर, व अन्य शहरों के निर्माताओं द्वारा प्रदर्शनी में डिजाइनर फुटविअर कंपोनेंट्स व अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। इफकोमा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसके वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि, इस प्रदर्शनी का लाभ देहरादून व आस-पास के शहरों में उभरते लघु उद्योगों को मिलेगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा। इफकोमा का उद्देश्य देहरादून में उभरते छोटे व बड़े सभी निर्माताओं को उनके उत्पाद बनाने से संबंधित कच्चे माल व मशीनें लोकल स्तर पर उपलब्ध करवाना है। दो दिवसीय आयोजित इस प्रदर्शनी का समापन 22 सितंबर को होगा। इसके अलावा आखिरी दिन सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में इफकोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता, इफकोमा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसके वर्मा व इफकोमा के सेक्रेटरी विकास राठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *