
हल्द्वानी।हीरा नगर उत्थान मंच मे आयोजित हल्द्वानी दीपावली महोत्सव लोगो के दिलो मे अपनी अमिट छाप बनाने मे सफल रहा।अंतिम दो दिन और आप के और बच्चों के लिए कुछ खास है इस मेले मे।
दस दिवसीय इस महोत्सव मे आयोजको ने हर वर्ग को ध्यान मे रखते होये मनोरंजन,खान पान,खेल कूद व कपड़ो और अन्य सभी प्रकार के स्टाल लगाए है।आयोजको का मानना है की आज के इस व्यस्त और तनाव पूर्ण जीवन मे ये छोटे बड़े मेले उनके जीवन के तनाव को कम करते है साथ ही बच्चों के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ रहने मे यह काफी हद तक मददगार होते है।
मेले ने प्रथम दिन से ही हल्द्वानी और आस पास के लोगो को अपनी और आकर्षित करना शुरु कर दिया था।आज से यह मेला दो दिन का ही शेष रह गया है।आने वाली दस तरीख को यह समाप्त हो जायेगा।