रुद्रपुर में किसानों ने किया मंडी में प्रदर्शन    | Jokhim Samachar Network

Monday, May 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

रुद्रपुर में किसानों ने किया मंडी में प्रदर्शन   

दिल्ली  हरियाणा बॉर्डर पर पंजाब के किसानों के आंदोलन के समर्थन और संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के बाद तराई के किसानों ने भी जगह-जगह प्रदर्शन किया। रुद्रपुर की बगवाड़ा मंडी में तराई किसान संगठन, भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठनों के प्रतिनिधियों में प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने कहा कि किसान लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांग रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार बार-बार अपना वादा तोड़ रही है। एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत पंजाब के किसानों को हरियाणा के बॉर्डर पर रोक दिया गया है। उनका दमन किया जा रहा है। उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। किसानों की मांगें दबाने की कोशिश की जा रही है। करीब दो सौ किसान घायल हुए हैं। किसानों ने एमएसपी की गारंटी, सभी कर्ज माफी समेत विभिन्न मांगे उठाई। उन्होंने सांकेतिक तौर पर मंडी भी बंद कराई। इस दौरान तजिंदर सिंह विर्क, विक्रमजीत सिंह, दलजीत सिंह, गुरबाज सिंह, हरदेव सिंह आदि लोग शामिल रहे।

रुद्रपुर विभिन्न श्रमिक संगठनों के बैनर तले एसकेएम और ट्रेड यूनियनों के औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण बंद के आह्वान पर गल्ला मंडी में जनसभा आयोजित कर रैली निकाली गई। सरकार से मजदूर, किसान और जन समर्थक नीतियां लागू करने की मांग की गई। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सिडकुल में मजदूरों का शोषण चरम पर है। आए दिन मजदूरों को कंपनी से हक अधिकार की बात करने पर निकाला जा रहा है। आशा-आंगनबाड़ी से सरकारी विभाग के हर काम कराए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो सरकारी कर्मचारी  उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने, शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण पर रोक लगाने आदि की मांग की गई।
इस दौरान ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा, मजदूर सहयोग केन्द्र के मुकुल, इंकलाबी मजदूर केन्द्र के अध्यक्ष कैलाश भट्ट, दिनेश भट्ट, सिडकुल संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मासा के सुरेंद्र सिंह, भाकपा (माले) के ललित मटियाली, आशा यूनियन की जिलाध्यक्ष ममता पानू, रीता कश्यप, कुलविन्दर कौर, पीडीपीएल यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल, जायडस यूनियन की अनिता अन्ना, नरेंद्र, लुकास टीवीएस मजदूर संघ के मनोहर सिंह, इंटरार्क मजदूर संघ के दलजीत सिंह, राने मद्रास यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, भाकपा के राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सीएनजी टेम्पो यूनियन अध्यक्ष सुब्रत विश्वास, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) प्रभारी बलजिंदर सिंह, कमलेश कार्की, मंजू देवी, शरमीन, सिमरन, माया, लक्ष्मी, कल्पना, अन्नू कौर, पूजा, सुधा, कमलेश, बबीता, रेखा, अनिता, दीपा, शकुंतला, कुनिता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एमएसपी गारंटी कानून बनाए केंद्र सरकार
रुद्रपुर  किसानों ने मंडी परिसर में सभा कर केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून बनाने की मांग दोहराई। शुक्रवार को किसान खेतों से काम छोड़कर मंडी पहुंचे। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली जा रहे किसानों के साथ दमनात्मक रवैया अपना रही है, जिससे किसानों में आक्रोश है। संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर शुक्रवार को किसान मंडी परिसर में एकत्र हुए। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, लेकिन किसानों के साथ खुली लूट हो रही है। किसानों के खेती के उपकरणों पर जीएसटी लागू कर मोटी रकम वसूल कर रही है। खाद, बीज और डीजल महंगे दामों पर बिक रहे हैं। किसानों की उपज का लागत मूल्य काफी बढ़ गया है, लेकिन किसान की फसल तैयार होते ही लूट शुरू हो जाती है। इसलिए किसान एमएसपी गारंटी कानून की बात कर रहे हैं। एक तरफ सरकार कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है, वहीं किसानों के हितों के लिए उनकी रिपोर्ट को लागू नहीं कर किसानों का उत्पीड़न कर रही है। कहा कि देश के किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। चाहे वह किसी भी संगठन का हो। वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर क्षेत्र के किसान दिल्ली कूच कर सकते हैं। यदि सरकार ने किसानों का उत्पीड़न किया तो आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। यहां भाकियू चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मोहार, भाकियू टिकैत के यूपी व राज्य प्रभारी बलजिंदर सिंह मान, नवतेजपाल सिंह, साहब सिंह बिजटी, हरभजन सिंह, राजेंद्र सिंह, जगदेव सिंह, चरणजीत सिंह, पलविंदर सिंह, प्रतपाल सिंह, दिलबाग सिंह, हरजीत सिंह, दलबीर सिंह, जसवंत सिंह जस्सा, दलबीर सिंह, मनविंदर सिंह, गुरसाहब सिंह, मनप्रीत सिंह शामिल रहे। किसानों की बैठक को देखते हुए मंडी में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
आज तीन बैरियर टोल फ्री कराएंगे किसान
सितारगंज। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा नेता गुरसेवक सिंह मोहार ने बताया कि शनिवार को कुमाऊं के तीन टोल बैरियरों जसपुर, लालपुर किच्छा और खटीमा में किसान प्रदर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किसान इन बैरियरों को टोल फ्री कराएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। उधर, जसपुर में भाकियू युवा के ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वे शनिवार को 12 बजे टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी पहुंचें।

 

 

 

 

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *