युवा, किसान, मजदूर और महिला विरोधी है भाजपा सरकार: युवा कांग्रेस शहर में न्याय यात्रा निकाली | Jokhim Samachar Network

Monday, May 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

युवा, किसान, मजदूर और महिला विरोधी है भाजपा सरकार: युवा कांग्रेस शहर में न्याय यात्रा निकाली

अन्याय का आरोप लगाते हुए शहर में न्याय यात्रा निकाली। भगत सिंह चौक से शुरू हुई न्याय यात्रा देवपुरा चौक पर समाप्त हुई। यात्रा में कांग्रेसियों ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यात्रा में शामिल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि बीजेपी सरकार युवा, किसान, मजदूर, महिला विरोधी सरकार है। अग्निवीर योजना से युवाओं में भ्रम बना हुआ है। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि देश में आज हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से देश की सेना तो कमजोर हो ही रही है वहीं दूसरी और अग्निवीर योजना से युवाओं के साथ भी धोखा किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और सरकार की कोई एजेंसी भी अभी तक उस वीआईपी का नाम नहीं उजागर कर सकी जिस कारण अंकिता की हत्या हुई थी, जबकि अंकिता के माता पिता ने सार्वजनिक रूप से वीआईपी का नाम भी उजागर कर दिया
हरिद्वार अध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज के सेवादार से रिश्तेदार की कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की रकम हड़प ली गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश निवासी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रमेश कुमार शास्त्री निवासी 12 भगीरथ भवन शांतिकुंज ने शिकायत दी कि अपने साले की नौकरी लगवाने के लिए परिचितों से संपर्क किया था। आरोप है कि संस्था में आने जाने वाले ओमप्रकाश भट्ट निवासी-103/ए-17 गंगा आश्रम माया कुंड ऋषिकेश से उसका संपर्क हुआ। उसने ओम एजूकेशनल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट संचालन करने की बात कहते हुए कनाड़ा में जान पहचान होने की बात कही। विश्वास दिलाया कि उसके साले की नौकरी कनाड़ा में लगवा देगा। नौकरी लगने की एवज में साढ़े तीन लाख देने होंगे। आरोप है कि उसने खाते से 2.11 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। यही नहीं संस्था में पहुंचकर भी नगद रकम ली गई। करीब साढ़े तीन लाख की रकम लेने के बाद जल्द वीजा लगवाकर नौकरी लगने का भरोसा दिलाता रहा। लंबा वक्त गुजरने के बाद भी टाल मटोल करता रहा और फिर उसने अपना मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया। रकम वापस मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

हरिद्वार सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और एम्पटेक इंडिया द्वारा संयुक्त रूप में आयोजित तीन दिवसीय हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो (प्रदर्शनी) के अंतिम दिन उत्तराखंड के उद्योगों को मिलने वाले लाभ और व्यापार पर चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फार्मा टेक्नोलॉजी और मशीन आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई। रविवार को विकास भवन रोशनाबाद के सामने आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष अनिल गोयल ने शिरकत की। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योग निवेशकों को आमंत्रित करना रहा। प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग मैटेरियल उद्योग के निर्माता और प्रतिनिधि ने भाग लिया। प्रदर्शनी में प्रदेश के फार्मा एवं कॉस्मेटिक, आयुष उद्योगों को बढ़ावा दिया गया

हरिद्वार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी के हरिद्वार पहुंचने पर व्यापारियों ने स्वागत किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, गड़वाल प्रभारी माधव प्रसाद सेमवाल, टिहरी से दिनेश डोभाल, प्रदेश सचिव राजन सेठ, प्रदेश संगठन मंत्री रवि ढींगरा, हरिद्वार जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नैय्यर, निवर्तमान जिला युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप शर्मा सरकार का आभार जताया। व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी अब असहाय नहीं रहा। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से हमारी बात केंद्र सरकार तक सुनी जाएगी। व्यापारियों की हर समस्या का समाधान होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यापारियों हर समस्या के समाधान की मोदी सरकार की गारंटी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *