
हरिद्वार। मंगलवार को जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल श्री कृष्ण्यान गौशाला बसोंचंदपुर गैंडीखाता पहुंचे और गौशाला मे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और गंगा नदी से हुए कटाव का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देश करते हुए कहा कि गंगा नदी के भूमि कटाव की रोकथाम हेतु पेचिंग और तटबंध का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा इतनी बड़ी संख्या में देशी और अन्य प्रजाति की गाय और सांड आदि का रख रखाव और पालन करना बड़ी सेवा है। गौशाला के महामंडलेश्वर ईश्वरदास ने बताया कि गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और गंगा नदी से हुए भूमि कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया। पिछले दिनों गंगा नदी के तेज बहाव के चलते भारी मात्रा मे गौशाला की भूमि का कटाव हुआ है। जिसमें गौशाला के संरक्षण हेतु तटबंध और पेचिंग निर्माण कराया जाने की मांग रखी थी। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार, लोक निर्माण विभाग ईई सुरेश तोमर, जेई आशीष मित्तल, लेखपाल उमा सुतम, लेखपाल रामनाथ आदि मौजूद रहे।