उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपाध्यक्ष एवं रूसा के सहायक परियोजना निदेशक ने कि प्राचार्य से समस्याओं को लेकर चर्चा | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपाध्यक्ष एवं रूसा के सहायक परियोजना निदेशक ने कि प्राचार्य से समस्याओं को लेकर चर्चा

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति रावत एवं रूसा के सहायक परियोजना निदेशक डॉ रचना नौटियाल ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों से महाविद्यालय की संसाधनों एवं समस्याओं पर चर्चा की।प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल द्वारा महाविद्यालय में शिक्षण कक्षा कक्षों की कमी, छात्र छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर की अनुउपलब्धता तथा प्रायोगिक विषयों में उपकरणों की समस्या को प्रमुखता से रखा गया। प्राचार्य ने अवगत कराया कि महाविद्यालय में शिक्षकों के पद कार्य भार के अनुरूप नहीं है तथा पदों के सृजन की नितांत आवश्यकता है। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में एमएससी एवं एमकॉम की कक्षाओं के संचालन हेतु प्रस्ताव शासन में लंबित है। उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति रावत के द्वारा महाविद्यालय के प्रत्येक विभागों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही रूसा के सहयोग से निर्माणाधीन महाविद्यालय में महिला छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण के कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है तथा महाविद्यालय का प्राथमिकता से समुचित विकास किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर एसपी सती ,डॉ महावीर सिंह रावत, डॉ आर०एस० रावत ,डा० डी०एन०तिवारी,डा० कंचन लता सिन्हा, डा०एन० डी० शुक्ला,डा० अफरोज ,डा० अनिल भट्ट्,डा० नूर हसन, डॉ डीपी सिंह,डा० अंजली वर्मा,डा० राखी पंचोला,डा० बल्लरी कुकरेती,डा० वंदना गौड़,डा० पूनम पांडे,डा० प्रतिभा बलूनी इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *