केन्द्र सरकार के जनविरोधी वजट के विरोध मंे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका | Jokhim Samachar Network

Sunday, April 28, 2024

Select your Top Menu from wp menus

केन्द्र सरकार के जनविरोधी वजट के विरोध मंे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेेटी देहरादून के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के जनविरोधी वजट के विरोध में एस्लेहाल चैक पर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया। श्री शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के बजट ने आम आदमी को निराश करने का काम किया है। सरकार ने बजट में समाज के गरीब, मजदूर, किसान एवं युवा वर्ग के कल्याण के लिए कोई भी ऐसी व्यवस्था नही की है जिससे उन्हंे रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि देश में आज आवश्यकता इस बात की है कि रोजगार के अवसरों के सृजन हेतु बजट में व्यवस्था की जानी चाहिए थी। परन्तु सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के संबंध में बजट में कोई भी व्यवस्था न कर युवा वर्ग के भावनाओं को कुठाराघात करने का काम किया है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बजट में निश्चित रूप से देश के प्रत्येक वर्ग की घोर उपेक्षा करने का काम किया है, बजट से बेरोजगारी की समस्या बढेगी, और देश में महंगाई भी बढ़ेगी। सरकार ने महंगाई को रोकने की दिशा में भी कोई गम्भीर उपाय नही किये है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने भाजपा को 5 सासंद दिये है फिर भी बजट में उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य को बजट में कुछ नही दिया है जिससे राज्य की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होेने कहा कि वर्तमान बजट में पर्वतीय राज्यों के विकास के लिए कोई भी ठोस कदम नही उठाये गये है। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बजट में अल्पसंख्यकों एंव अनुसूचित जाति के विकास के लिए कोई ठोस कमद नही उठाये गये है। इस असवर पर पूर्व विधायक राजकुमार, डा0 आर0 पी0 रतूड़ी, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली,  प्रदेश सचिव नवीन पयाल, सीता राम नौटियाल, राजेश शर्मा, सोमप्रकाश वाल्मिकी डाॅ0 विजेन्द्र पाल सिंह,, कमलेष रमन, विनीत त्यागी, सुनित सिंह राठौर, भरत शर्मा, संदीप चमोली, उदयवीर मल, पार्षद कोमल बोरा, सागर लाम्बा, देविकारानी, पूर्व पार्षद अशोक कोहली, सूरत सिंह नेगी, आनन्द त्यागी, अनूप कपूर, राजेश चमोलीर, रजत अग्रवाल, संजय काला, सौरभ सचदेवा, सन्तोष सैनी, निहाल सिंह, आदर्श सूद, प्रशान्त खण्डूरी, देवेन्द्र सती,, शिव कुमार, अजय गुप्ता, विनोद कुमार, सोहन बहुगुणा, प्रदीप कवि, अमन उज्जैनवाल, देवेन्द्र कुमार, सलीम, अरूण शर्मा, प्रिंस, पुनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *