
देहरादून। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। माहरा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को मनाई जा रही है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया।