आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून के 62वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया | Jokhim Samachar Network

Tuesday, May 14, 2024

Select your Top Menu from wp menus

आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून के 62वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून। देहरादून जनपद के 62वें जिलाधिकारी के रूप में नवआंगतुक जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज दोपहर में कलैक्टेट के कोषागार में डबल लाॅक का कार्यभार ग्रहण किया, तत्पश्चात कलैक्टेªट सभागार में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक तथा उसके पश्चात कलैक्टेट परिसर के समस्त कार्मिकों से मुखातिब हुए। कलैक्टेªट परिसर के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले कलैक्टेट परिसर की छोटी टीम से मिलने, का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप इस परिसर के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं और आपकी कार्यशैली से कलैक्टेट की छवि बनती बिगड़ती है। उन्होंने सभी को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, लगन और प्रभावी तरीके से कार्य करने की प्ररेणा दी। साथ ही कहा कि यदि  किसी कार्मिक की निजी या पारिवारिक कोई समस्या हो तो वे उनसे साझा कर सकते हैं।  इसके पश्चात राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और कार्मिकों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए सभी को जनपद देहरादून को आदर्श जनपद तथा देहरादून कलैक्टेªट को आदर्श कलैक्टेªट बनाने का संदेश दिया। उन्होंने बेहतर पब्लिक ग्रीवान्स व्यवस्था के लिए कलैक्टेट को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने, पब्लिक की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करने, बिन्दाल-रिस्पना नदी के पुनर्जीवन व रिवर डेवलेपमेन्ट योजना के साथ ही स्मार्ट सिटी के कामों को बेहतर तरीके से सम्पादित करने और राज्य में संचालित विभिन्न केन्द्रीय व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर इम्पिलिमेन्टेशन पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको एक टीम भावना से कार्य करना है। सभी कार्यों को समयबद्धता से पूरा करने का विशेष ध्यान रखें। जनहित की समस्याओं में अनावश्यक औपचारिकताओं से देरी ना करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को अपनी कार्यशैली और आचरण को बेहतर बनाते हुए कार्यालय में खुशनुमा माहौल बनाने का संदेश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें लोगों की समस्याओं के समाधान में केवल शहर और आसपास के क्षेत्रों तक ही सीमित न रहकर वरन इन्टिरियल क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भी विशेष फोकस करना होगा ताकि जनपद के सीमांत क्षेत्रों में निवास कर रही आबाधी को भी बेहतर जीवन यापन एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने इसके लिए सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधीनस्थ कार्मिकों को भी ब्रीफ करते हुए जनकल्याणाकरी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर अनुपालन के साथ-साथ जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान के प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्मिकों का परिचय लेते हुए सभी से आदर्श जनपद बनाने में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजी शरण शर्मा, नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी एवं कलैक्टेªट परिसर के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *