डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण को विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों एवं पार्षदों के साथ आयोजित की गई बैठक | Jokhim Samachar Network

Friday, May 03, 2024

Select your Top Menu from wp menus

डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण को विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों एवं पार्षदों के साथ आयोजित की गई बैठक

देहरादून, । डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नगर निगम बोर्ड बैठक सभागार में मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में जनपद की विभिन्न हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों एवं पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैंठक में डेंगू पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सुझाव के साथ ही विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा डेंगू से निपटने एवं प्रभावी नियंत्रण विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  इसके उपरान्त मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु वार्डवार नामित किये गए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
मेयर नगर निगम सुनील उनियाल ने कहा कि डेंगू की रोकथाम हेतु सभी को सजग रहने की आवश्यकता है, जिसके लिए सभी को आपसी सहयोग से कार्य करना है तथा इसमें जनभागीदारी भी आवश्यक है। सभी अपने आसपास साफ सुथरा रखना है तथा कहीं भी लार्वा न पनपे इसके लिए घरों अथवा घरों के आसपास पानी जमा न हो इसका ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारी कार्य कर रहे हैं, जल्द ही डेंगू पर नियंत्रण पा लेंगे। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण  एवं रोकथाम हेतु लगे अधिकारी, कार्मिक आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सघन अभियान चलाएं तथा सजग होकर कार्य करें।
इसके उपरान्त मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल ने कहा सभी अधिकारी, आशा फैसिलेटर से आशा का नम्बर लें ले तथा प्रत्येक दिन दिए गए क्षेत्र का निरीक्षण करें आशा कार्यकर्ती से समन्वय करें। आशा कार्यकर्ती जो घरों में जांच कर रही है कुछ घर भी देख लिए जाए यदि कोई आशा कार्यकर्ती ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पा रही है तो उसे उसका कार्य समझा दे कि किस प्रकार से सर्वे करना है लार्वा को नष्ट करना है। डेंगू निंयत्रण हेतु जरूरी है कि मच्छर का लार्वा पनपने न दिया जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान लोगों को समझाएं बताएं कि यदि उनके घरों में लार्वा मिलेगा तो अर्थदण्ड की कार्यवाही हो सकती है। लोगों को समझाते हुए मच्छर को न पनपने देने के साथ ही लार्वा नष्ट करने हेतु भी जागरूक करें। इस अवसर पर वरिष्ठ फीजिशिएन डॉ एन.एस बिष्ट ने डेंगू के लार्वा से लेकर डेंगू मच्छर के जीवनकाल, डेंगू सक्रमण से बचाव एंव डेंगू होने पर क्या करें, क्या न करें की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे। अशा कार्यकर्ती एवं सफाई सुरपरवाईजर एवं निरीक्षक से समन्वय करते हुए निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने की दशा में लापरवाही करने वाले संस्थानों, गृह स्वामियों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग अशोक वर्मा, मुख्य आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, डॉ अविनाश खन्ना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, वरिष्ठ फीजिशियन डॉ एन.एस बिष्ट, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ गिरीश सिंह जंगपांगी, मुख्य कृषि अधिकारी लितिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष जोशी सहित हासिंग सोसायटी के सदस्य, पार्षदगण, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *