सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान, वोटरों में खास उत्‍साह | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 02, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान, वोटरों में खास उत्‍साह

देहरादून। लोकतंत्र के महायज्ञ में गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 7856268 मतदाता कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्‍य चुनाव आयोग के अनुसार, सूबे में सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रदेश को 237 सेक्टर और 1371 जोन में बांटा गया है। कुल 11229 पोलिंग बूथों पर 56145 कार्मिक तैनात किए गए हैं और 11235 रिजर्व में रखे गए हैं। सुरक्षा बलों को मिलाकर कुल 1.12 लाख कार्मिक चुनाव संपन्न करा रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल और पुलिस की तैनाती की गई है।
17वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है। करीब एक महीने तक चले सघन प्रचार के बाद वह मौका आ ही गया जब प्रदेश के मतदाता अपने सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। पांच सीटों पर 47 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशियों समेत कुल 52 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शामिल हैं।
इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, कांग्रेस के अंबरीष कुमार, बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी और भाजपा के मौजूदा सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी, जो पौड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ हैं। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 11229 मतदान केंद्रों में इतने ही पीठासीन अधिकारी और 44916 मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 16000 पुलिस कर्मी, 17596 होमगार्ड, 4100 पीआरडी व 1509 वनकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 65 कंपनियां भी चुनाव में तैनात की गई हैं। कुल 11229 बूथों में 697 अति संवेदनशील और 656 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने को 800 माइक्रो आब्जर्वर और 1180 वेबकास्टिंग टीम तैनात की गई हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *