अपर तलाई का चित्तौरः संभावनाओं की घाटी और चुनौतियों के पहाड़,अपर तलाई चित्तोर-धनयाडी मोटर मार्ग का जल्द निर्माण किया जाए – मोहित उनियाल | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

अपर तलाई का चित्तौरः संभावनाओं की घाटी और चुनौतियों के पहाड़,अपर तलाई चित्तोर-धनयाडी मोटर मार्ग का जल्द निर्माण किया जाए – मोहित उनियाल

डोईवाला (आसिफ हसन) सामाजिक संस्था दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल व उनके साथियों द्वारा डोईवाला विधानसभा के अपर तलाई ग्राम पंचायत के चित्तोर क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ मुलाकात करके क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई ।
डोईवाला,देहरादून का रायपुर ब्लाक और उसके दूर-दूर तक फैले गांव, जहां दिक्कतें तो हैं, पर संभावनाओं की कोई कमी नहीं है । इनमें एक गांव है, चित्तौर, जो अपर तलाई ग्राम पंचायत का हिस्सा है । इस गांव में जैविक खेती की अपार संभावनायें हैं । धारकोट से अपर तलाई गांव को जोड़ने का काम जारी है, इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग चार किमी. सड़क बनाई जा रही है, बताया जाता है कि यह सड़क पहले भी बनी थी, पर उखड़ गई । इससे आगे यह पगडंडी नुमा रास्ता चित्तोर तक व उससे आगे मोटर मार्ग से घईसेन,बडासी,
कालीमाटी से धनयाडी मत्स्य पालन पर मिलता है ।
थानो से धारकोट औऱ धारकोट से अपर तलाई तक सड़क बन रही है, लेकिन तलाई से धन्याड़ी तक रोड नहीं बनी। इसके आगे लगभग छह-सात किमी. सड़क बन जाए तो देहरादून नजदीक हो जाएगा । जितने समय मे ग्रामीण थानो पहुंचेंगे, उतने मे तो सीधा रायपुर की सड़क पर पहुंच जाएंगे ।
चित्तौर गांव को सड़क से कब तक जोड़ा जाएगा, इस बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता । हालांकि तीन बार सर्वे होने की जानकारी हमें मिली है और जगह-जगह पेड़ों पर सर्वे के नंबर लिखे हुए देखे जा सकते हैं । इस गांव में खेती के लिए उन्नत टूल्स एवं मशीनरी नहीं पहुंच पाती है । अपर तलाई,चित्तोर से धनयाडी तक कच्चा मार्ग होने के कारण ग्रामीणों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । मोटर मार्ग पक्का न होने से हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है । गांव के किसानों व ग्रामीणों को अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाने के लिए कई किमी का सफर संघर्ष के साथ तय करना पड़ रहा है । शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं । कई सालों से रास्ते के लिए संघर्ष करने के बाद भी ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो पा रही है । क्षेत्रीय ग्रामीण ने बताया कि अपर तलाई को धन्याड़ी गांव तक जोड़ दें तो गांव में आजीविका के स्रोत बढ़ेंगे और आय बढ़ेगी । युवा भी अपने गांव में रहकर ही जिंदगी को समृद्ध बनाएंगे।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि इस मोटर मार्गों का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ व शिक्षा के लिये जूझना ना पड़े व अन्य समस्याओं से जल्द निजात मिल सके। अपर तलाई व चित्तोर में दृष्टिकोण समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय निवासी सूरज मणि कोठारी, श्री प्रकाश कोठारी,ज़िरंजिलाल कोठारी,रमेश चंद्र कोठारी,शरद कुमार कोठारी,भगवद प्रसाद कोठारी,आशीष कोठारी,बृजेश सेमवाल,सुंदर लाल सकलानी,पंकज मनवाल आदि से मुलाकात की गई।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *