हरिद्वार में 2 लाख से ज्यादा घरों में पानी का नल नहींः हेमा भण्डारी | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 12, 2024

Select your Top Menu from wp menus

हरिद्वार में 2 लाख से ज्यादा घरों में पानी का नल नहींः हेमा भण्डारी

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता  में आप प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि पानी इंसान की प्रमुख आवश्यकताओ में से एक है।लेकिन देश के 60 करोड लोग जल संकट का सामना आज भी कर रहे है। आजादी के  72 साल बाद भी करोड़ों घरों में पानी का नल नही लग सका। इसमें विश्व की आध्यात्मिक नगरी ओर गंगा तट पर बसा हरिद्वार भी शामिल है। जहाँ 2 लाख 20 हजार परिवारों के घरों में पानी का नल नही है यह हाल तब है जब पूरे एशिया का अकेला दो तिहाई पानी उत्तराखंड में है।
एक तरफ सीएम त्रिवेंद्र रावत कहते एक रुपए में कनेक्शन मिलेगा। खुद प्रधानमंत्री भी पहाड़ों में महिलाओं को पानी की समस्या को लेकर बीते दिनों कह रहे थे और सीएम की तारीफ पानी को लेकर कर रहे थे । लेकिन यहां हालात बद से बदतर नजर आ रहे। रोजाना पानी को लेकर खबरें अखबारों में मिलती है। जनता पानी की तलाश में है और सरकार केंद्र से अपनी पीठ थपथपा रही है।  आप प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा प्रदेश में पानी की समस्या कोई नई समस्या नहीं है।  प्रदेश में जितनी भी सरकारें आई इस समस्या से अच्छी तरह से सभी वाकिफ थी।  अकेले हरिद्वार में 2 लाख से ज्यादा घरों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता,विश्व की आध्यात्मिक नगरी ओर गंगा तट पर बसे हरिद्वार में आज भी 60000 परिवार पानी की दिक्कत को लेकर परेशान हैं।राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा के गुरुविहार में  पानी की किल्लत को लेकरआप कार्यकर्ताओं ने जलसंस्थान के अधिशाषी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन भी दिया था। आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन योजना से गांव के लोगों को सिर्फ पानी नहीं बल्कि रोजगार भी देने की बात कही है। लेकिन प्रदेश सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है, प्रवक्ता ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही प्रदेशभर में पानी की समस्या को दूर नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी के साथ जनता भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी और 2022 के चुनाव में जनता ही सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।
प्रेस वार्ता में पूर्व जिला सचिव अनिल सती व सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *