बेटी सशक्त होगी तभी समाज भी सशक्त होगा : विजया | Jokhim Samachar Network

Friday, May 17, 2024

Select your Top Menu from wp menus

बेटी सशक्त होगी तभी समाज भी सशक्त होगा : विजया

कोटद्वार। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी की ओर से नगर निगम के प्रेक्षागृह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर एक दिवसीय अभिसरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्षा विजया बड़थ्वाल ने महिलाओं को और सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की मजबूती के बिना मजबूत समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बेटी सशक्त होगी तभी समाज भी सशक्त होगा। कार्यशाला का शुभारंभ महिला आयोग की अध्यक्षा विजय बड़थ्वाल व नगर निगम मेयर हेमलता नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही एमकेवीएन स्कूल की छात्रा स्वाति अधिकारी व कृष्णा कुकरेती ने कविता की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज खेल के मैदान से लेकर राजनीति, शिक्षा, विज्ञान, समाज सेवा, चिकित्सा हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। किसी भी समाज में महिला की अनदेखी समाज को कमजोर करती है। कार्यक्रम में छात्राओं को एसडीएम योगेश मेहरा व पार्षद गायत्री भट्ट सहित अन्य लोगों ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर डा रमेश कुंवर ने पीसीपीएनडीआई एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोतवाली में तैनात एसआई रचना ने पोक्सो एक्ट के बारे में बताया और अधिवक्ता लक्ष्मी रावत ने कानूनी जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा रूचि कैंत्यूरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पार्षद गीता नेगी, सीओ अनिल कुमार जोशी, पंडित वृजेश चतुर्वेदी, फादर विकास कुमार, ग्रंथी कंवलजीत सिंह को पौधा भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीओ जितेन्द्र कुमार ने किया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *