समाज के समृद्ध लोग मदद के लिए आगे आयेंः विधायक गणेश जोशी | Jokhim Samachar Network

Friday, April 26, 2024

Select your Top Menu from wp menus

समाज के समृद्ध लोग मदद के लिए आगे आयेंः विधायक गणेश जोशी

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी की सराहनीय पहल मोदी किचन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं एवं लोगों बढ-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। इस अभियान के लिए जहां कई कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं वहीं मंगलवार को गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री ले0 टीडी भूटिया ने विधायक गणेश जोशी को रुपये 31000 की धनराशि का चैक सौंपा ताकि मोदी किचन के लिए भोजन की सुलभ व्यवस्था हो सके।
        विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस घड़ी में समाज के सभी समृद्ध व्यक्तियों को आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाने चाहिए। उन्होनें कहा कि मोदी-केयर्स अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी आप धनराशि को विभिन्न डिजीटल माध्यमों से जमा करवा सकते हैं। विधायक जोशी ने कहा कि हम सब पूरी तरह से इस सकंट के दौरान प्रत्येक देशवासी के साथ खड़े हैं और किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाऐगा। उन्होनें गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री टीडी भूटिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गोरखा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यमंत्री भूटिया ने समाज कल्याण के हित में सराहनीय कार्य किया है।
विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से सोमवार को 4500 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किये गये थे और मंगलवार को भी इस अभियान के माध्यम से कई जरुरतमंदों की सहायता की गयी है। उन्होनें कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर एवं ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण का कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की ख्याल रखते हुए उन्हें जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *