जीएनजी की घातक गेंदबाजी के सामने हिमालयन ने टेके घुटने, 65 रन पर सिमटी पूरी टीम | Jokhim Samachar Network

Wednesday, December 11, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जीएनजी की घातक गेंदबाजी के सामने हिमालयन ने टेके घुटने, 65 रन पर सिमटी पूरी टीम

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग में आज का मुकाबला जीएनजीए और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गयां हिमालयन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हिमालयन एकेडमी की टीम जीएनजी एकेडमी के गेदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 27 ओवर में 65 रन बनाकर आऊट हो गई। टीम के लिए पीयूष जोशी ने 29 गेंद मे 2 छक्के की मदद से 17 रन और कुनाल बिष्ट ने 2 चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली।

जीएनजी क्रिकेट एकेडमी के लिए दुर्गेश भट्ट ने घातक गेदबाजी करते हुए 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा दीक्षांत बोहरा और भारतेंदु ने 2-2 विकेट लेकर हिमालयन की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। जबाब में उतरी जीएनजीएन ए के सलामी बल्लेबाज मानस मेहरा ने 19 गेंद में 2 छक्के 4 चौकों की मदद से 19 रन व मनीष रौतेला ने 8 गेंद में 3 छक्के 1 चौके की मदद से 25 नाबाद, कमल कन्याल 6 रन बनाए। इस तरह से टीम ने 5 आवर में लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से जीत हासिल कर ली। आज मैच के अंपायर मो दानिश और निश्चय मेहरा थे जबकि स्कोरर दया पनेरू व पवन राना थे। इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल व सतनाम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, किशन अनेरिया, मनोज भट्ट, मनोज पंत, गौरव कपिल, दिग्विजय कनवाल, निशांत मेहता, साजिद अली मौजूद रहे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कल शनिवार को मैच सवेरे 6.30 बजे से तनमय क्रिकेट एकेडमी और रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला जायेगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *