आचार संहिता में तहसील दिवस लटका, फरियादी पहुंचे | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 09, 2024

Select your Top Menu from wp menus

आचार संहिता में तहसील दिवस लटका, फरियादी पहुंचे

हल्द्वानी। इंदिरानगर के लोग आचार संहिता के बीच ही तहसील दिवस में ज्ञापन देने पहुंच गये। इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि लोगों ने तहसील में धरना दिया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं तहसीलदार ने स्पष्टड्ढ किया कि आचार संहिता में तहसील दिवस का आयोजन नहीं हो सकता।
महीने के पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी इंदिरानगर के लोग पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और अफसरों के न मिलने पर उन्होंने धरना दिया। उनका कहना था कि आचार संहिता मतगणना के साथ ही समाप्त हो गई है। इस मामले में प्रशासनिक अफसर गुमराह कर रहे हैं। शकील ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े से आये दिन लगने वाली आग से निजात दिलाने, इंदिरानगर में टयूबवेल लगाने जैसी मांगें उठाई। उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप इंदिरानगर पूर्वी व पश्चिमी की गलियों में सीवर लाइन डलवाने का मामला भी उठाया। इधर तहसीलदार ने बताया कि वह मीटिंग में नैनीताल गये हैं, मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन नहीं किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में वकील अहमद, रियासत अली, एजाज अहमद, अब्दुल वजी, मो.इकरार, मो.हसीन, मो.असलम आदि शामिल थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *