प्रदेश व्यापार मण्डल ने ज्वालापुर में पुरानी अनाज मंडी इकाई का किया गया गठन | Jokhim Samachar Network

Friday, May 17, 2024

Select your Top Menu from wp menus

प्रदेश व्यापार मण्डल ने ज्वालापुर में पुरानी अनाज मंडी इकाई का किया गया गठन

हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप व संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर ज्वालापुर में पुरानी अनाज मंडी इकाई का गठन किया। जिसमे अध्यक प्रवीन मित्तल,महामंत्री वासु चैहान,कोषाध्यक्ष शानू अंसारी,उपाध्यक्ष दीपक सेठी,सौरभ अग्रवाल ,सचिव सतीश चैहान व उपकोषाध्यक्ष खुशहाल मित्तल को बनाया गया। इकाई के संरक्षक,राममोहन गुप्ता,दीपक गोयल,दीपक अग्रवाल,रामस्वरुप चैहान,दिनेश अग्रवाल,अनिल चैहान व अरविन्द चैहान को बनाया गया।
व्यापारी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक संजीव चैधरी ने कहा की कोरोना के हालात के बाद व्यापारी पुरी तरह टूट गया है ऐसे मे पुलिस को हेलमेट और अन्य चलाने मे नरमी बरतनी चाहिए और व्यापारी ही नहीं आम आदमी की भी आज हालत खराब है ऐसे मे भुल वश यदि को छोटी गलती कर भी देता है। तो उसको माफ करने का समय है। यदि बार बार वही व्यक्ति गलती करता है तो उसका चालान करना करना चाहिए। उसको आज इंसान अपने आप में बुरी तरह खोया हुआ है। घर के लालन पालन और सभी जरूरी खर्च तो बने हुए है। परंतु व्यापार या काम पुरी तरह खत्म हो गए है। ऐसे मे सभी के साथ नरमी बरती जानी चाइए ।
व्यापारी को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री संजय पालिवाल ने कहा की व्यापारियो से लेकर आम आदमी की हालत पुरी तरह खघ्राब है। ऐसे में हर चोहराए पर चालान से हालत और बिगड़ रहे है इसको इंसानियत की नजर से देखे जाने का समय है। व्यापारियांे को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री डाव विशाल गर्ग व युवा जिला अध्यक्ष पार्षद अनुज सिंह ने कहा की चारों और से पड़ रही मार ने जीवन को हिला कर रख दिया है ऐसे मे पुलिस को जनता का साथ देना चाइए और चलानो मे नरमी का रुख अपनाना चाहिए व लोगों को भी सभी जरूरी चीजे साथ ले कर चलना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चोक बाजार व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधिश, जिला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा,महानगर संगठन मंत्री दीपक नेगी,अंकित चैहान,कुँवर बाली व विक्रम सिंह आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *