वरिष्ठ आईएएस अफसर ओमप्रकाश उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव नियुक्त | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 18, 2024

Select your Top Menu from wp menus

वरिष्ठ आईएएस अफसर ओमप्रकाश उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव नियुक्त

देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश राज्य के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आज उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में मुख्य सचिव पद पर तैनात उत्पल कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
1987 बैच के उत्तराखंड के आईएएस अफसर ओम प्रकाश वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद पर हैं। कार्मिक विभाग के आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को वे कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। 14 मई 1962 को जन्मे वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश मूल रूप से बौंसी, जिला बाँदा (बिहार) के रहने वाले हैं। वे 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं। 1985 तक इनकम टैक्स में जॉब की। ट्रेनिंग जौनपुर यूपी में की। एसडीएम-खुर्जा बुलंदशहर और सीडीओ-फतेहपुर भी रहे। डीएम-मऊ, गाजीपुर, बांदा, हाथरस और देहरादून रहे। सेक्रेटरी-फाइनेंस और इंडस्ट्री को छोड़ सभी डिपार्टमेंट में रहे। 2012 में प्रमुख सचिव बने। 2017 में अपर मुख्य सचिव बने। वे बीएससी फिजिक्स-ऑनर्स पटना साइंस कॉलेज से हैं। एमएससी औरोटिकल फिजिक्स से थे। सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। एम फिल-सीएसआईआर फेलोशिप हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *