जाजरदेवल के लोगों ने सड़क का काम रोका, किया प्रदर्शन | Jokhim Samachar Network

Saturday, April 27, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जाजरदेवल के लोगों ने सड़क का काम रोका, किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। डामरीकरण के बजाय मिट्टी से सड़क के गढ्ढे भरे जाने से आक्रोशित जाजरदेवल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम रोक दिया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कहा जाजरदेवल-नैनीसैनी सड़क गढ्ढों से पटी है, जिस पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। सालों से इस पर डामरीकरण की मांग के बाद भी मिट्टी से गढ्ढे पाटकर औपचारिकता निभाई जा रही है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गढ्ढों से पटी सड़क पर गुरुवार को लोनिवि के श्रमिक पैचिंग के लिए मौके पर पहुंचे। मिट्टी से गढ्ढे भरने की भनक लगते ही क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काम रुकवा दिया। इस दौरान बीडीसी सदस्य नीरज लोहिया के नेतृत्व में लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोनिवि व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा एयरपोर्ट को जोड़ने वाली यह सड़क बदहाल है। पूरी सड़क गढ्ढों से पटी है, जिस पर हर समय दुर्घटना का भय बना हुआ है। पिछले दिनों डामरीकरण की मांग पर क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। लेकिन लोनिवि व प्रशासन केवल मिट्टी से गढ्ढे भरकर औपचारिकता निभा रहा है। कहा इस तरह की कार्यशैली गलत है। सड़क पर डामरीकरण किया जाना चाहिए। मिट्टी डालकर लोगों को छलने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने लोनिवि व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र डामरीकरण नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *