Descriptive Alt Text
मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों व विशिष्ट लोगों से की भेंट, मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यों का फीडबैक लिया | Jokhim Samachar Network

Monday, September 09, 2024

Select your Top Menu from wp menus

मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों व विशिष्ट लोगों से की भेंट, मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यों का फीडबैक लिया

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जाखन में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान में बूथ 51 में 50 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उन्हें मोदी सरकार द्वारा 09 वर्षों में कराये गये मुख्य विकास कार्यों की पुस्तिका भेट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से मोदी सरकार के सफलतम 09 वर्षों की पूर्ण होने पर उनका फीडबैक भी लिया। जिस पर अभियान के दौरान सभी व्यापारियों एवं विशिष्ट जनों ने मोदी सरकार के 09 वर्षों के कार्यकाल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जमकर सराहना की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 09 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं।
     मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश में विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, क्षेत्रीय पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा,मंडल महामंत्री आशीष थापा, अंकित जोशी, सिकंदर, अमित थापा, अध्यक्ष मंजू शर्मा, अमित कुमार रविंद्र कुमार शक्ति केंद्र संयोजक किरण पासवान देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। जिनसे मुलाकात की उनमें अभिनव राठौर, रीता चावला, फैजल, अरुण,पूजा रावत, सोएब, जमील, जुनेद, शुभम, अजय ग्रोवर, सिमरन, रजनीश, काव्यांश, धीरज, नंदनी झा, निर्मला नौटियाल, पलक, मो.इंतजार, मो हसन, अफजल, यूसुफ, मनीष, आशीष, प्रशांत पांडे, ए.डी शर्मा, मनीष कुमार, अजय कुमार, नेहा, आर के.बाली, विवेक मदान, मोनिका, दीपक थापा, विकास रस्तोगी, प्रीति, हितेश कुमार, जिया प्रसाद, अभय, हिमांशी पॉल, गजेंद्र ओबेरॉय, दीपक शास्त्री, जगदीश चैहान, प्रेम कुमार, अमित, अरुण, प्रदीप, विकास, सुमन, सतीश, रोहित जोशी शामिल हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *