मंत्री ने एक सौ तेरह करोड़ तिरसठ लाख की 34 पेयजल योजनाओं को दी मंजूरी | Jokhim Samachar Network

Sunday, April 28, 2024

Select your Top Menu from wp menus

मंत्री ने एक सौ तेरह करोड़ तिरसठ लाख की 34 पेयजल योजनाओं को दी मंजूरी

देहरादून । पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं जनगणना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 5259.96 लाख (रू0 बावन करोड़ उनसठ लाख छियानब्बे हजार मात्र) कुल 17 पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी है, जिसमें देहरादून जनपद की नागल बुलन्दवाला पेयजल योजना, डोईवाला रू0 250.64 लाख, सिमलास ग्रांट पेयजल योजना, डोईवाला 242.23 लाख, लक्ष्मीपुर पेयजल योजना, विकासनगर 342.17 लाख, खुशालपुर पेयजल योजना, सहसपुर 471.57 लाख, केदारवाला पेयजल योजना, विकासनगर 274.51 लाख, खेरी खुर्द पेयजल योजना, डोईवाला 387.26 लाख, भाउवाला पेयजल योजना,सहसपुर 291.32 लाख, बरोनवाला पेयजल योजना,सहसपुर 201.42 लाख रुपये शामिल हैं।
 बख्तावारपुर ग्रांट पेयजल योजना, सहसपुर 383.97 लाख, जनपद उत्तरकाशी  के अन्तर्गत बडेथी पेयजल योजान 288.93 लाख बौन पेयजल योजाना, उत्तरकाशी 240.21 लाख, मातली पेयजल योजान 216.77 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत बकाईनिया पेयजल योजना,गदरपुर 397.93 लाख, महोली जंगल पेयजल योजना, बाजपुर 292.76 लाख, प्रतापपुर इन्दरपुर पेयजल योजना, गदरपुर 371.71 लाख, धनपुर विजयपुर पेयजल योजना, गदरपुर 359.34 लाख, केलाबन्दवारी पेयजल योजना,बाजपुर 287.22 लाख की योजना सम्मलित है।
इसके अतिरिक्त 30 जुलाई को कुल 6103.77 लाख (इकसठ करोड़ तीन लाख सतहत्तर हजार मात्र) की कुल 17 पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मा0 पेयजल मंत्री जी द्वारा प्रदान कर दी गयी है, जिसमें देहरादून जनपद की मारी ग्रान्ट पेयजल योजना, डोईवाला 428.22 लाख, मदनीपुर बद्रीपुर पेयजल योजना, विकास नगर 232.32 लाख, साभावाला पेयजल योजना, विकासनगर 313.63 लाख, कुल्हनमाटक माजरी पेयजल योजना, विकासनगर 297.86 लाख, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत बाराकोट की छन्दा पम्पिंग पेयजल योजना 434.76 लाख, बाराकोट पम्पिंग पेयजल योजना 371.86 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत सकैनिया ग्राम समूह पेयजल योजना, गदरपुर 416.98 लाख, सन्यासीवाला एवं सुरजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, जसपुर 296.53 लाख, धेमरी ग्राम समूज पेयजल योजना, गदरपुर 441.47 लाख, कनकपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 489.98 लाख, शिवलापुर अमरझण्डा ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 348.47 लाख, खरमासी ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 399.48 लाख, खमिया नं0-1 पेयजल योजना, रूद्रपुर 297.86 लाख, खमिया नं0-4 पेयजल योजना, रूद्रपुर 482.51 लाख, रामनगर लुन्कुरा पेयजल योजना,  बाजपुर  325.04 लाख जनपद हरिद्वार  के  अन्तर्गत रघुनाथपुर बलावाली पेयजल  योजना, खानपुर 214.18 लाख एवं लालढांग पेयजल योजना, बहादराबाद 393.70 लाख की योजना सम्मलित है। मंत्री द्वारा मात्र दो सप्ताह के अन्तर्गत कुल 11363.73 लाख (एक सौ तेरह करोड़ तिरसठ लाख तिहत्तर हजार मात्र) के कुल 34 पेयजल योजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन योजनाओं का निर्माण त्वरित गति से किये जाने हेतु पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं इसमें किसी प्रकार का विलम्ब न हो, सम्बंधित अधिकारियों को सचेत भी किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव की डी0पी0आर0 तथा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *