भेल कर्मचारियों को पीपीपी व बोनस का जल्द भुगतान करे प्रबंधन:  राजबीर चौहान  | Jokhim Samachar Network

Friday, April 26, 2024

Select your Top Menu from wp menus

भेल कर्मचारियों को पीपीपी व बोनस का जल्द भुगतान करे प्रबंधन:  राजबीर चौहान 

मांगों को लेकर भेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार।  पीपीपी, एसआईपी और बोनस आदि मांगों को लेकर भेल कर्मचारियों ने बीएमकेपी (इंटक) के महासचिव राजबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में हीप मेन गेट पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीनता बरत रहा है। उन्होंने कहा कि भेल कर्मचारी कमरतोड़ मेहनत कर उत्पादन लक्ष्य को पूर्ण करते हैं। लेकिन प्रबंधन कर्मचारियों के साथ अन्याय करने पर तुला हुआ है। कर्मचारियों को मिलने वाले पीपीपी एवं एसआईपी जैसे लाभ के प्रति प्रबंधन लचर रवैया अपनाते हुए जेसीएम बुलाने में आनकानी की जा रही है। पीपीपी एवं एसआईपी का पिछले वर्ष का भुगतान भी अभी तक लंबित है। कॉर्पोरेट प्रबंधन अतिशीघ्र संयुक्त समिति की बैठक बुलाकर विगत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष का पीपीपी एवं एसआईपी का भुगतान सुनिश्चित करे। राजबीर चौहान ने कहा कि भेल श्रमिक यूनियनों के मान्यता चुनाव शीघ्र कराने के साथ कर्मचारी हित में टर्म इंश्योरेंस प्लान लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों की सहायता के लिए लागू योजना अवधि को पांच वर्ष के स्थान पर सेवानिवृत्ति तक लागू की जाए और कारणों से जान गंवाने वाले कर्मचारियों को भी योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रबंधन मांगों को जल्द पूरा नहीं करता है तो यूनियन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। सीएफएफपी इंटक संगठन के संरक्षक सुक्रमपाल ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों को प्रतिवर्ष मिलने वाले उपहार एवं जूते के वितरण पर भी उदासीनता भरा रवैया अपना रहा है। प्लांट स्तर पर कर्मचारियों का सर्वेक्षण कराकर जल्द से जल्द नववर्ष उपहार एवं जूते वितरण किए जाएं। राजेंद्र चौहान ने कहा कि पे एनोमिली दूर करने के लिए गठित सब कमेटी पर जल्द निर्णय लिया जाए। संचालन मुकुल राज और अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सचिन चौहान, मुकेश कुमार, अजय, वैभव, इम्तियाज, पंकज कुमार, राजीव कुमार, राकेश चौहान, कपिल पुंडीर, संदीप, अमरीश, धर्मेद्र, सुनील, आशीष, विजयपाल, रोहित, राहुल, नमेश, संजय, मुनेश, रविन्द्र, श्यामकुमार, देवेंद्र, नदीम, प्रवीण, आशुतोष, रामचंद्र यादव, श्रवण, तेजवीर, अनंगपाल, विनोद, विजेंद्र पांडे, शीतल, करन, अभिषेक, दीपक, प्रियरंजन, विमलेश, चतर, नितिन, मुकेश, रवि यादव, विवेक, इग्नेश, विनीत, अरूण, सुधीर, विक्रांत पटवाल, विपुल आदि सहित सैकड़ों भेल श्रमिक उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *